सिविल अस्पताल कैंसर केयर सेंटर में पहले दिन अनेकों लोग पहुंचे इलाज करवाने

Cancer Care Center sachkahoon

रोगियों को इससे पहले जाना पड़ता था दिल्ली व चंडीगढ़

अंबाला छावनी (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में कैंसर केयर सेंटर (Cancer Care Center) में पहले ही दिन अनेक लोग विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए पहुंचे। इनमें से कुछ लोग दूर दराज के क्षेत्रों से आए हुए थे। अंबाला छावनी सिविल अस्पताल स्थित अटल कैंसर केयर सेंटर का बीते कल भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा लोकार्पण किया गया था।

जिसके बाद मंगलवार को यहां पर डॉ. रोशनी व्यास, डॉ. विकास गुप्ता डॉ. पूजा शर्मा की टीम रोगियों को जांचती नजर आई। रोगियों ने बताया कि यह अस्पताल उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पहले इलाज के लिए चंडीगढ़ दिल्ली जाना पड़ता था। लेकिन अब छावनी के सिविल अस्पताल में ही इलाज संभव हो पाएगा। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर क्षेत्र से इलाज के लिए आई एक महिला ने बताया कि इससे पहले वह चंडीगढ़ में इलाज के लिए जा रहे थे।

लेकिन अंबाला में अटल कैंसर केयर सेंटर (Cancer Care Center) खुलने के बाद यहां पर आए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह अस्पताल पूरी सुविधाओं से लैस है। इसीलिए यहां पर रोगी का उचित प्रकार से इलाज हो सकेगा। वहीं, लोगों ने गृहमंत्री अनिल विज को भी इस अस्पताल को बनवाने के लिए आभार व्यक्त किया है, तो दूसरी ओर डॉक्टरों का कहना था कि बहुत से लोगों में कैंसर का भ्रम रहता है। ऐसे में इस अस्पताल में विभिन्न प्रकार के टेस्ट आदि कर उनके ऐसे भ्रम को दूर किया जा सकता है। डॉक्टरों ने बताया कि लोगों स्वास्थ्य रखना हमारी प्राथमिकता है।

यहां पर आने वाले प्रत्येक रोगी का इलाज करते हुए विभिन्न टेस्ट करवाए जाते हैं जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह व्यक्ति कैंसर का रोगी तो नहीं है। यदि किसी व्यक्ति में कैंसर के लक्षण मिलते हैंं तो उसी समय उसका इलाज शुरू कर दिया जाता है। अंबाला के वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि इस अस्पताल में आधूनिक मशीनों के साथ साथ विशेषज्ञों का स्टाफ भी है।

प्रदेश में हर साल आते है लगभग 28 हजार मरीज

गौरतलब है कि हरियाणा में हर साल कैंसर के करीब 28 हजार मरीज आते हैं। अब स्वास्थ्य तकनीकी की मदद से उनकी जान बचाई जा सकती है। अंबाला छावनी के सिविल अस्पताल में स्थापित किए गए अटल कैंसर केयर केंद्र (Cancer Care Center) से हरियाणा ही नहीं पड़ोसी राज्य जैसे पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड आदि के कैंसर रोगियों को भी सुलभ, सस्ती और व्यापक उपचार मिलने में सहायता मिलेगी।

इस अत्याधुनिक केंद्र के साथ मरीजों के साथ आने वाले अटेंडेंट की सुविधा के लिए 100 लोगों की क्षमता का हॉस्टल भी बनाया जाएगा ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो सके। इस अत्याधुनिक केंद्र में कैंसर (Cancer Care Center) के संपूर्ण इलाज के लिए दुनिया की नवीनतम तकनीक वाली केवल दो मशीनें पॉसिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी और सिंगल फोटॉन एमिशन टोमोग्राफी लगाई जानी है, जिनकी लागत 34 करोड़ रुपए है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।