मारूति सुजुकी का मुनाफा 65 फीसदी गिरा

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 475.30 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 1371.60 करोड़ रुपये के मुनाफे की तुलना में 65.35 प्रतिशत कम है। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक के बाद उसके अध्यक्ष आर सी भार्गव ने आज संवाददाताओं से कहा कि सेमीकंडक्टर और चिप की कमी के कारण उत्पादन घटने से मुनाफे में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि इस तिमाही में कंपनी का कुल कारोबार 19297.80 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 17689.30 करोड़ रुपये की तुलना में 9.09 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने अब तक रिकार्ड 59408 वाहनों का निर्यात किया

उन्होंने कहा कि चिप की कमी के कारण इस तिमाही में 116000 वाहनों का कम उत्पादन हुआ और दो लाख से अधिक वाहनों के आर्डर लंबित है। उन्होंन कहा कि सितंबर में समाप्त इस तिमाही में घरेलू बाजार में 379541 वाहनों की बिक्री हुयी जबकि सितंबर 2020 में समाप्त तिमाही में यह आंकड़ा 320133 रहा था। इस दौरान कंपनी ने अब तक रिकार्ड 59408 वाहनों का निर्यात किया। भार्गव ने कहा कि चिप की कमी से सिर्फ उनकी कंपनी का ही नहीं बल्कि सभी कंपनियों के वाहनों के उत्पादन में कमी आयी है जिससे सभी कंपनियों का व्यापार प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वाहनों के उत्पादन में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी कमोडिटी की हो गयी है। इसके कारण मुनाफे पर असर पड़ा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।