मलाणा में आग से 16 घर जलकर राख

Fire in Malana

शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मलाणा में आधी रात के बाद लगी आग में 16 घर जलकर राख हो गए। आग लगभग मलाणा के धाराबेहड़ में एक मकान में लगी और फिर साथ लगते मकानों में फैल गई। दुर्घटना में 16 मकान जल गये। दुर्घटना में किसी प्राणहानि की सूचना नहीं है। कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि लगभग 1.30 बजे आगजनी की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग व पुलिस बलों को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया लेकिन चूंकि मलाणा गांव के लिए लगभग एक घण्टे का पैदल रास्ता है, फायर उपकरण व अन्य राहत सामग्री को स्पैन के माध्यम से प्रात: पौने चार बजे तक गांव में पहुंचाया गया और आग पर काबू पाया गया।

उससे पूर्व स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास जारी रखे थे लेकिन मकान लकड़ी के होने व मकानों के निकट पशुचारा होने के कारण आग फैलती रही और उस पर काबू पाना मुश्किल था। इस बीच मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने घटना पर शोक व्यक्त करने के साथ जिला प्रशासन को घटना स्थल का दौरा कर प्रभावित परिवारों को तुरन्त राहत और पुनर्वास उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।