मामा ने किया 7 वर्षीय भांजे को अगवा

Dera Bassi News
डेराबस्सी। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

पुलिस ने 3 घटों में आरोपी को किया गिरफ्तार | Dera Bassi News

  • पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित परिवार के किया हवाले
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही 7 वर्षीय बच्चे प्रकाश को सुरक्षित परिवार के हवाले कर दिया।

डेराबस्सी (सच कहूँ/एम.के. शायना)। पंजाब के मोहाली जिले के डेराबस्सी (Dera Bassi) में रविवार को एक युवक ने 7 वर्षीय बच्चे को अगवा कर लिया लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 3 घंटों में ही उस अगवाकार को गिरफ्तार कर लिया। मामला डेराबस्सी के गांव हैबतपुर दा है। पुलिस ने अगवाकार और बच्चे दोनों को ट्रैस कर अगवाकार को गिरफ्तार कर बच्चे के परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी बच्चे की मां के मामा का लड़का है। Dera Bassi News

जानकारी के अनुसार डेराबस्सी के एसएसपी डॉ. दर्पन आहलूवालिया ने बताया कि पुलिस को उमा देवी पत्नी पुनदेव महतो निवासी गांव हैबतपुर ने सूचना दी कि उसका छोटा लड़का प्रकाश कुमार आयु करीब 7 वर्ष दूसरे बच्चों के साथ कमरे में था। अचानक उसके मामाका लड़का भूधन कुमार कमरे में आया और उससे मारपीट करने लगा।

उसने सीगरेट जलाई और बच्चे के हाथ पर रख दी। महिला के अनुसार उस ने भूधन कुमार को ऐसा करने से मना किया तो वह गुस्से में आ गया। आरोपी ने प्रकाश कुमार को उठा लिया और यह कहकर फरार हो गया कि मैं आपके बेटे प्रकाश को अपने साथ लेकर जा रहा हूं। परिजनों ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को दी। डेराबस्सी मुबारकपुर थाना इंचार्ज रणबीर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पैशल टीम का गठन कर डेराबस्सी में कई जगहों पर नाकाबन्दी की गई। उक्त महिला के अनुसार एएसआई गौरव शर्मा खुद पुलिस पार्टी के साथ हैबतपुर रोड पर नाके पर मौजूद थे, जहां आरोपी 7 वर्षीय बच्चे को अपने साथ लेकर पैदल जा रहा था। Dera Bassi News

पुलिस ने जब उसे रोककर पूछताछ की तो आरोपी की पहचान हो गई, जिसे पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही 7 वर्षीय बच्चे प्रकाश को सुरक्षित परिवार के हवाले कर दिया। Dera Bassi News

यह भी पढ़ें:– Tomato Price Hike: पूरे देश में अचानक बढ़े टमाटर के दाम, ऐसा क्यों…राहत कब?