हरियाणा स्टेट कुराश चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के मयंक ने जीता स्वर्ण पदक

Kharkhoda
Kharkhoda हरियाणा स्टेट कुराश चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के मयंक ने जीता स्वर्ण पदक

खरखौदा (हेमंत कुमार) । हरियाणा स्टेट सब जुनियर कुराश चैम्पिशनशिप जो कि रोहतक में 30 जुलाई 2023 को आयोजित हुई थी। जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ी मयंक ने 60 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सोनीपत जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता मयंक का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया , प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, कुराश कोच मोहित पंवार व जूडो कोच रोहित ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

कोच मोहित पंवार ने बताया कि उपरोक्त चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर मयंक का चयन 18 से 20 अगस्त को इंदौर, मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाली नेशनल कुराश चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। नेशनल चैम्पियनशिप में भी मयंक से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। कुराश कोच मोहित पंवार ने बताया कि मयंक इससे पहले भी स्टेट लेवल पर 3 पदक प्राप्त कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन कर चुका है। राष्ट्रीय स्तर पर भी मयंक से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है।

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा जूडो का खेलो इंडिया सैंटर बनाया है जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खिलाड़ियों को खेल किट, खेल उपकरणों के साथ-साथ योग्य प्रशिक्षक भी उपलब्ध करवाए जाते हैं जिनकी देख-देख में खिलाड़ी कडी मेहनत कर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मयंक के पिता राजेश कुमार ने बताया कि वह बहादुरगढ़ के निवासी हैं।

मयंक पिछले 3 वर्षों से प्रताप स्कूल छात्रावास में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ कुराश खेल का अभ्यास करता है। प्रताप स्कूल में मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व छात्रावास में मिलने वाली उत्तम डाइट के कारण ही वह पदक जीतने में सफल रहा है। इसके लिए हम प्रताप स्कूल खरखौदा की प्रबंधन समिति का धन्यवाद करते हैं। मयंक ने बताया कि वह नेशनल चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर प्रदेश व प्रताप स्कूल का नाम रोशन करेगा।