मायावती की मांग केंद्र और राज्य सरकारें आज से ही सभी गरीबों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का करें ऐलान

Lockdown Violation Cases

बाबा साहब को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी

लखनऊ (एजेंसी)। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र और राज्य सरकारों से आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर देश के सभी गरीबों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग की। मायावती ने बाबा साहब को याद करते हुये आज कहा कि केंद्र सरकार ने 11 से 14 अप्रैल तक वैक्सीन उत्सव मनाने की बात की थी जो अच्छी बात है लेकिन बसपा यह मांग करती है कि देश के सभी गरीबों को आज से मुफ्त वैक्सीन लगाने का ऐलान करे । वह ऐसी अपील सभी राज्य सरकारों से ही कर रही हैं ।

Dr. Bhim Rao Ambedkar

अगर यह किया जाता है तो बाबा साहब को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने आजादी के बाद लंबे समय तक बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिये जाने पर कांग्रेस सरकार की आलोचना भी की और कहा कि दलितों के उत्थान के लिये काम करने वाले बाबा साहब की कांग्रेस सरकार में उपेक्षा की गई जबकि पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में ही भारत रत्न ले लिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के अथक प्रयास से ही देश में दलित एक हुये और उत्तर प्रदेश में बसपा की चार बार सरकार बनी ।देश में दलितों के उत्थान में बाबा साहब के प्रयासों को नकारा नहीं जा सकता। बसपा लगातार बाबा साहब के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने के प्रयास में लगी है।

गहलोत ने भीमराव अम्बेडकर को उनकी जयंती पर किया नमन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर आज उन्हें नमन किया। इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर एक ऐसे युग पुरुष थे, जिनका जीवन देशहित को समर्पित था। सामाजिक एकता के लिए उनकी सकारात्मक सोच, राष्ट्रीय स्तर पर दूरदर्शी दृष्टिकोण और व्यक्तिगत जीवन में उनकी योग्यताएं अतुलनीय थीं। उन्होंने कहा कि उनके जन्म दिवस पर उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने के प्रण को दोहराएं एवं उनके जीवन से प्रेरित होकर देशहित में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने भी भारतीय संविधान के शिल्पकार, समानता, सद्भाव और सामाजिक न्याय में अतुलनीय योगदान देने वाले भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी जयंती पर उन्हें नमन किया और उनकी 128वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी डा अम्बेड़कर को उनकी जयंती पर नमन किया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।