जैन हॉर्ट सेंटर द्वारा शिव दुर्गा मंदिर में चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

Lehragaga News
शिविर के दौरान अतिथि दीपू गर्ग को विशेष रुप से सम्मानित करते डॉक्टर व प्रबंधक।

मेडिकल कैंपों से जरुरतमंद मरीजों को काफी लाभ पहुँचता है : गोयल, दीपू

लहरागागा (सच कहूँ/राज सिंगला)। प्राचीन शिव दुर्गा मंदिर (गांव वाला) लहरागागा के सहयोग से जैन हॉर्ट सेंटर संगरुर द्वारा मंदिर परिसर (Shiv Durga Mandir) में हृदय और महिलाओं से संबंधित रोगों के लिए एक विशेष जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में लहरागागा के विधायक एडवोकेट बरिंदर गोयल मुख्य अतिथि थे, जबकि युवा समाज सेवी एवं युवा अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष दीपू गर्ग विशेष अतिथि थे।

शिविर के दौरान जितेश जैन एमडी मेडिसिन, डीएम कार्डियोलॉजी एवं हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों की जांच की गई तथा उन्होंने लोगों को हृदय रोगों के प्रति जागरुक करते हुए हृदय के सुचारु रुप से कार्य करने संबंधी बातें भी साझा कीं। शिविर में लगभग 100 मरीजों की नि:शुल्क जांच एवं दवाइयां भी दी गई। Lehragaga News

इस अवसर पर संयुक्त रुप से बोलते हुए विधायक वरिंदर गोयल और दीपू गर्ग ने आयोजकों की पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से जरुरतमंद मरीजों को बहुत फायदा होता है। महंगे ईलाज करवाने में असमर्थ लोगों को उक्त शिविर से बेहद फायदा होगा और वे ज्यादा भागदौड़ से बच जाएंगे। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं को ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहना चाहिए ताकि जरुरतमंदों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा मंदिर के पुजारी पंडित मोनू शर्मा, अध्यक्ष अश्वनी अच्छी, बिट्टू मंडेर, साहिल बंसल, राज सिंगला, प्रोफेसर राजेश सिंगला आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे। Lehragaga News

यह भी पढ़ें:– अघोषित कटों से उद्योग को हो रहा आर्थिक नुक्सान : गौतम