पवन कुमार इन्सां की मृतदेह पर रिसर्च करेंगे मेडिकल छात्र

Body Donation

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने नम आंखों ने दी अंतिम विदाई

  • परिजनों ने श्रीराम मूर्ति स्मार्क इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस बरेली, उत्तर प्रदेश को किया शरीरदान

अंबाला(सच कहूँ/कंवरपाल)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई ‘अमर सेवा’ मुहिम के तहत अंबाला कैंट में एक और शरीर दान (Body Donation) हुआ। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य पवन कुमार इन्सां, निवासी विद्या नगर, सेक्टर-32, अंबाला कैंट के मरणोपरांत उनके पार्थिव शरीर को रिसर्च के लिए परिजनों ने श्रीराम मूर्ति स्मार्क इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस बरेली, उत्तर प्रदेश को किया मेडिकल शोध के लिए दान किया। परिजनों ने बताया कि पवन कुमार इन्सां अपनी श्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरणोंं में जा विराजे। उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा का अनुसरण करते हुए जीते जी शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था। जिसके चलते उनके परिजनों ने उनका पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया। जहां विद्यार्थी रिचर्स करके बेहतर डॉक्टर बन सकेंगे।

पवन कुमार इन्सां ने 1992 में गुरुमंत्र की अनमोल दात प्राप्त की थी। जिसके बाद से वे मानवता भलाई में तन-मन-धन से जुट गए और डेरा सच्चा सौदा सरसा दरबार वर्ष 2000 में शाही कंटीन में पक्की सेवा ली, साथ ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग का सदस्य बनकर अपने जीवन में मानवता कार्य को गति दी।

पवन कुमार अमर रहे के नारों से गूंजा आसमान

अंतिम यात्रा के दौरान पवन कुमार इन्सां की पार्थिक देह को फूलों से सजी एम्बूलेस में विदा किया गया। इससे पूर्व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने पावन नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ लगाकर व अरदास बोलकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित साध-संगत, रिश्तेदारों व अन्य सेवादारों ने शरीदानी अमर रहे के नारे लगाए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम यात्रा के दौरान शरीरदानी की पत्नी प्रकाशो देवी, पुत्र राकेश इन्सां, डॉ. अमित इन्सां, पुत्र वधू रीना इन्सां व पारुल इन्सां, पौते तुषार, पारस, पौत्री परिश्ता, संविका, सरसा दरबार से पहुंचे कृष्ण लाल इन्सां, मुन्ना लाल, राममूर्ति, संदीप, निरंकार, जरनेल सहित बड़ी संख्या में साध-संगत शामिल रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।