मेट्रो अस्पताल के ट्वीट से मची अफरा-तफरी

Metro hospital's Tweet created chaos

‘200 मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर, सिर्फ 2-3 घंटे का बैकअप बचा’

  • सूचना मिलते ही मरीजों के परिजन हुए हलकान

फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। फरीदाबाद के सेक्टर-16ए स्थित मेट्रो अस्पताल प्रबंधन द्वारा रविवार को किए गए ट्वीट से उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब ट्वीट में स्पष्ट लिखा गया कि उनके पास केवल 2-3 घण्टे का ही आक्सीजन का बैकअप बचा है। जबकि हमारे यहां ऑक्सीजन सपोर्ट पर 200 मरीज हैं। जैसे ही यह सूचना शहर में फैली, लोगों में बेचैन हो गए और जिन लोगों के परिजन अस्पताल में उपचाराधीन थे, वे अपने परिजनों का कुशलक्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंच गए।

हालांकि बाद में अस्पताल प्रबंधन ने यू टर्न लेते हुए कहा कि उनके अस्पताल में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। लेकिन अस्पताल द्वारा यह ट्वीट फरीदाबाद के जिला उपायुक्त, सीएमओ हरियाणा, पीएमओ इंडिया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के अलावा मीडिया को भी किया गया। बाद में अस्पताल के मार्केटिंग प्रमुख योगेश शर्मा ने बताया कि अस्पताल में सुबह आक्सीजन थोड़ा था, जिसके चलते यह ट्वीट किया गया। अब अस्पताल में आक्सीजन का टैंकर आ गया है और आक्सीजन पर्याप्त है, जो कि मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही है।

गौरतलब है कि पूरे देश के अस्पतालों में इन दिनों आक्सीजन की किल्लत चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब खुद आक्सीजन को लेकर कमान संभाल ली है। लेकिन फरीदाबाद के प्रतिष्ठित अस्पताल मेट्रो द्वारा जो आक्सीजन का ट्वीट किया गया, उससे एक बार शहर में जरूर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ऐसे में अब यहां दाखिल होने वाले मरीज यहां एडमिट होने से पूर्व इस ट्वीट के बारे में अवश्य गंभीरता से विचार करेंगे। वहीं शहर में यह भी चर्चा है कि अस्पताल प्रबंधन ने ऐसा ट्वीट इसलिए किया है ताकि अस्पताल में बैड लेने के लिए कोई सिफारिश न लगवाएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।