एचएयू और मिशीगन के वैज्ञानिक संयुक्त रूप से काम करेंगे

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में हिसार स्थित चौधरी चरण सिहं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Chaudhay Charan Singh Agriculture University) और अमरीका की मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी (Michigan state university) के वैज्ञानिक शैक्षणिक एवं अनुसंधानात्मक गतिविधियों को अब संयुक्त रूप से बढ़ावा देंगे। दोनों विश्वविद्यालयों के अधिकारियों के बीच हुई आॅनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुये एचएयू के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि दोनों विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक अब संयुक्त रूप से शोध और शैक्षणिक कार्यों में परस्पर सहयोग करेंगे तथा संयुक्त डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (degree and diploma courses) को बढ़ावा देंगे। साथ ही दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त डिग्री और डिप्लोमा कोर्सों को बढ़ावा देंगे ताकि विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिल सके और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में इस समय अफगानिस्तान के 11 विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं।

इनमें से 7 विद्यार्थी स्नातकोत्तर और 4 विद्यार्थी पीएचडी की डिग्री कर रहे हैं। गे्रन प्रोजेक्ट के तहत अमेरिका की मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से उन्हें छात्रवृति प्रदान की जा रही है। भविष्य में दोनों विश्वविद्यालयों मे शिक्षकों व विद्यार्थियों के आदान-प्रदान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें एक-दूसरे का सहयोग करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता हासिल की जाएगी। कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने बताया कि अब दोनों विश्वविद्यालय फंडिंग के लिए संयुक्त रूप से प्रोजेक्ट पर कार्य करेंगे और फंडिंग प्रदान करने वाली एजेंसिंयों की संयुक्त रूप से संभावनाएं तलाश करेंगे। प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर शोध कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा। मिशीगन स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से डॉ. करीब मरीडिया ने कहा कि अब दोनों विश्वविद्यालय कृषि क्षेत्र की सामूहिक समस्याओं के समाधान व विभिन्न फसलों के विकास के लिए प्रयास करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।