तुर्की में खदान विस्फोट, 28 लोगों की मौत

Iran Mine Explosion

अंकारा (एजेंसी)। तुर्की के बार्टिन प्रांत में एक कोयला खदान में विस्फोट के बाद कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग खदान में फंस गये हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को विस्फोट के समय करीब 110 लोग खदान में कार्यरत थे जिनमें से अधिकतर 300 मीटर से अधिक गहरी खदान में हैं। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने बताया कि11लोगों को बचा लिया गया है और उनका इलाज किया चल रहा है। उन्होंने बताया कि आपातकालीन कर्मचारी रात भर फंसे हुए लोगों को बचाने के प्रयास में लगे रहे। रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में दिखाया गया है कि लापता लोगों के परिजन और मित्र भी घटना स्थल पर पहुंच गये है जो कि अपने प्रियजनों की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि धमाका करीब 300 मीटर की गहराई में हुआ है। आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि कम से कम 49 लोग 300 से 350 मीटर के बीच ‘जोखिम वाले’ क्षेत्र में काम कर रहे थे। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है और स्थानीय अभियोजक के कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है। यह सरकारी खदान ‘तुर्की हार्ड कोल एंटरप्राइजेज’ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।