विधायक बबली माफी मांगे वरना लेंगे कड़ा फैसला : गुरनाम सिंह चढूनी

MLA-Devendra-Singh-Babli sachkahoon

टोहाना में प्रदेशभर से भारी संख्या में पहुंचे किसान

  • सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल रहा तैनात

टोहाना (सच कहूँ/सुरेंद्र गिल)। टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली का किसानों के द्वारा किए गए विरोध का मामला पूरे प्रदेश में गरमा गया। वहीं जब किसानों को पता चला कि बुधवार को विधायक टोहाना के किसान रेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम करने जा रहा हैं तो प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से किसान पहुंचे। इस कार्यक्रम में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी पहुंचे। इस मौके पर गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि विधायक ने किसानों को गालियां दी है और जब तक टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली अगर माफी नहीं मांगते हैं तो कठोर निर्णय लिया जाएगा।

सुबह भी भारी संख्या में किसान टोहाना के टाउन पार्क के सामने नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय में पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी व अन्य किसान नेताओं समेत प्रशासन के साथ बैठक का दौर जारी रहा। वहीं दोपहर 3 बजे बैठक से बाहर आए गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अधिकारी विधायक से बात कर रहे हैं और पता लगाया जा रहा है कि क्या विधायक देवेंद्र सिंह बबली माफी मांगने के लिए तैयार है या नहीं। चढूनी ने कहा कि अगर विधायक माफी मांग लेते हैं तो अच्छी बात है। अगर वह माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ और सख्त निर्णय लिया जाएगा।

इस दौरान भारी संख्या में किसान मौजूद रहे, जिनमें महिलाएं भी शामिल थी। वहीं सुरक्षा दृष्टि से बात की जाए तो पूरे टोहाना में पुलिस ही पुलिस दिखाई दे रही थी। खुद जिला पुलिस कप्तान स्थिति का जायजा ले रहे थे। इसके अलावा विधायक देवेंद्र सिंह बबली के निवास की ओर जाने वाले रास्तों पर भी बेरिकेटिंग करके सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। समाचार लिखे जाने तक किसान टोहाना में ही डटे हुए थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।