कोरोना रोधी टीकाकरण के मामले में उत्तर भारत में हरियाणा नंबर वन

Haryana-corona-vaccination sachkahoon

पंजाब और दिल्ली को भी पछाड़ा

  • बुधवार को पार किया 60 लाख टीकाकरण जादुई आकंड़ा

अश्वनी चावला, चंडीगढ़। टीकाकरण के मामले में हरियाणा प्रदेश उत्तरी भारत के ज्यादातर राज्य को पछाड़कर नंबर वन बन गया है। राज्य ने बुधवार को टीकाकरण के मामले में 60 का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया है, जबकि हरियाणा के मुकाबले दिल्ली, पंजाब, हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में काफी कम टीकाकरण हुआ है। इसके साथ ही हरियाणा प्रदेश की जनता भी टीकाकरण ज्यादा होने के चलते महामारी से ज्यादा सुरक्षित होती नजर आ रही है।

जानकारी अनुसार कोविड-19 महामारी के दौरान जहां देशभर में हाहाकार थी तो वहीं पर हरियाणा भी इससे अछूता नहीं रहा था। पहली लहर के पश्चात दूसरी लहर में तो हरियाणा में रोजाना 15 हजार के पास मरीज आने शुरू हो गए थे, जिसको लेकर एक बार प्रदेश के लोगों में काफी भय बढ़ गया था। ऐसे में अब तीसरी लहर की बात की जा रही है, जिसमें दूसरी लहर से भी ज्यादा मरीजों के आने की आशंका जाहिर की जा रही है। तीसरी लहर को रोकने के लिए विशेषज्ञों की तरफ से एकमात्र उपाय ही टीकाकरण उपाय बताया जा रहा है। जिस राज्य में जितना ज्यादा टीकाकरण होगा, तीसरी लहर से उतना ही बचाव संभव होगा।

इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अपने राज्यों में टीकाकरण ज्यादा जोर लगा रहे हैं। उत्तर भारत में भी बड़े स्तर पर टीकाकरण हो रहा है। उत्तरी भारत के सभी राज्यों में हरियाणा टीकाकरण के मामले में नंबर वन चल रहा है। हरियाणा ने बुधवार को ही 60 लाख टीकाकरण करने का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया है, जबकि हरियाणा के पड़ोसी राज्य पंजाब हिमाचल और जम्मू-कश्मीर अभी तक 50 लाख के करीब भी नहीं पहुंच पाए हैं। यहीं पर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल तो हरियाणा के टीकाकरण के मुकाबले में आधे के करीब चल रहे हैं, जबकि दिल्ली भी टीकाकरण में हरियाणा से पिछड़ता नजर आ रहा है।

हरियाणा में महिलाएं दिखा भारी उत्साह

टीकाकरण को लेकर ज्यादातर राज्यों में महिलाओं की तरफ से ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया जा रहा था। वहीं हरियाणा में महिलाएं भी टीकाकरण के मामले में पुरुष के बराबर टीकाकरण कराने में लगी हुई हैं। अभी तक हरियाणा में कुल हुए 60 लाख टीकाकरण हो चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।