विधायक सिद्धू ने पटवारखाने में रेड

Ludhiana News
पटवारखाने में औचक निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों से बातचीत करते हुए और गैर हाजिर पटवारी की फोन पर क्लास लगाते हुए।

गैरहाजिर पटवारी की लगाई क्लास, डीसी को कार्रवाई करने का कहा

लुधियाना। (सच कहूँ/जसवीर सिंह गिल) लुधियाना में मंगलवार को विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने गिल-1 और गिल-2 पटवारखाने (Patwarkhana) में रेड की। चेकिंग दौरान उन्हें 1 पटवारी गैरहाजिर मिला। पटवारी से जब विधायक सिद्धू ने टाइम पर ड्यूटी न पहुंचने का कारण पूछा तो पहले उसने बताया कि एडिशनल चार्ज की वजह से दूसरी जगह पर गया हुआ है। वहीं मौजूद लोगों के कार्य समय पर करने और पटवारखानों में साफ-सफाई रखने और लोगों के कार्य समय पर होने के आदेश दिए गए।

यह भी पढ़ें:– बठिंडा का पहलवान अब विदेश में मचाएगा ‘धूम’

विधायक ने जब पटवारी से लाइव लोकेशन मांगी गई तो उसने करीब 15 मिनट बाद अपनी गलती मानी और कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। इस कारण वह अपने गांव आया हुआ है। विधायक सिद्धू ने कहा कि वह डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक से बातचीत कर इस पटवारी पर बनती कार्रवाई करवा नया पटवारी तैनात करवाएंगे ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

वहीं जिस समय विधायक पटवारखाने में पहुंचे मौके पर नायब तहसीलदार शेरगिल मौके पर मौजूद मिले। उनका स्टाफ भी मौजूद था। विधायक ने कहा कि करीब 15 लोगों की आॅनलाइन रजिस्ट्री होनी है। लोगों से पूछा जाएगा कि किसी कर्मचारी ने उनसे काम का पैसा तो नहीं लिया। सिद्धू ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों में किसी को भी किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जो भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी ड्यूटी पर लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।