मनरेगा मजदूरों ने कनिष्ठ सहायक के साथ की हाथापाई

Hanumangarh News
पहले मुकदमे में जबरन राजीनामा, अब घर में घुसकर बच्चे को साथ ले जाने का प्रयास

ग्राम पंचायत कार्यालय से उठाकर ले गए सरकारी दस्तावेज | Hanumangarh News

  • दो नामजद व कई अन्यों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मनरेगा मजदूरों की ओर से ग्राम पंचायत कार्यालय में जबरन प्रवेश कर महिला कनिष्ठ सहायक के साथ हाथापाई व गाली-गलौज करने तथा सरकारी दस्तावेज उठाकर ले जाने का मामला सामने आया है। मामला गांव नवां का है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में दो नामजद व कई अन्यों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत नवां में कनिष्ठ सहायक के पद पर पदस्थापित किरण सैनी (36) पत्नी मेघसिंह सैनी निवासी आरसीपी कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 20 सितम्बर को ग्राम पंचायत नवां में पंचायत समिति के पदाधिकारियों की ओर से मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के कुछ समय बाद मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों में से करीब 50 मजदूर जिनमें रेशमा पुत्री सन्तुराम सहित 25-30 महिलाएं, कुलवन्त सिंह पुत्र दलीप सिंह सहित 20-25 अन्य व्यक्ति जबरन ग्राम पंचायत भवन में पहुंचे व हल्ला मचाते हुए उसके कार्यालय में जबरन घुस गए। Hanumangarh News

कार्यालय में पड़ी फाइल व अन्य सामान उठाकर इधर-उधर पटकने लगे। उसने इन लोगों को ऐसा करने से रोका व कार्यालय से बाहर जाने को कहा तो वे गाली-गलौज करने लगे। रेशमा, कुलवन्त सिंह व 4-5 अन्य महिलाओं ने उसके साथ हाथापाई की। कुलवन्त ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। उसने शोर मचाया तो यासिन खां, तालिम खान, जसपाल आदि वहां आ गए। Hanumangarh News

इन्होंने कुलवन्त वगैरा को ललकारा व बीच-बचाव कर उसे इनके चंगुल से छुड़वाया। जाते समय कुलवन्त वगैरा पंचायत के रिकॉर्ड के अति महत्वपूर्ण दस्तावेज जो राजकीय रिकॉर्ड था, की पत्रावलियां जबरन उठाकर अपने साथ ले गए। कुछ रिकॉर्ड के दस्तावेज फाड़ दिए। पुलिस ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, छीनाझपटी सहित अन्य आरोप संबंधी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई दलीपसिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– नहर में गिरे खेतीहर मजदूर का शव बरामद