मोदी विश्व आर्थिक मंच के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे रात साढ़े आठ बजे

Narendra Modi
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी खेलों में भारत ने परचम लहराया: पीएम

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार भारतीय समयानुसार रात 08:30 बजे विश्व आर्थिक मंच के दावोस सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विश्व की वर्तमान स्थिति’ पर विशेष संबोधन करेंगे। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार यह वर्चुअल कार्यक्रम 17 से 21 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम को जिन विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों द्वारा संबोधित किया जाएगा, उनमें जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुआ वॉन डेर लेयेन , ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन , इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो , इज़राइल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट , पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राष्ट्रपति श्री शी जिनपिंग तथा अन्य शामिल हैं। इस कार्यक्रम में उद्योग जगत की शीर्ष हस्तियाँ, अंतर्राष्ट्रीय संगठन और नागरिक समाज भी भाग लेंगे, जो दुनिया की वर्त्तमान महत्वपूर्ण चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे और उनसे निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।