जानें, देश में क्यों नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 2 लाख से अधिक आए नए मामले

Coronavirus

देश में रिकवरी दर घटकर 88.31 फीसदी | Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ डेस्क)। देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकॉर्ड दो लाख नये मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,00,739 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 हो गयी है। वहीं इस दौरान 93,528 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,24,29,564 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं।

Coronavirus

देश में कोरोना के सक्रिय मामले 14 लाख को पार कर 14,71,877 हो गये हैं। इसी अवधि में 1038 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गयी है। देश में रिकवरी दर घटकर 88.31 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.46 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.23 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 19,050 बढ़कर 6,13,635 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 39,624 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 29,05,721 पहुंच गयी है जबकि 278 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 58,804 हो गया है।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

महामारी के खिलाफ हमारे मूल्य और कर्तव्य की भावना सबसे बड़ी ताकत: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन के साथ साथ हमारे मूल्य और कर्तव्यपरायणता की भावना सबसे बड़ी ताकत है और इसके बल पर महामारी का मुकाबला किया जा सकता है। पीएम ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से राज्यों के राज्यपालों के साथ देश में कोरोना महामारी की ताजा स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। इस मौके पर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। 

Narendra Modi

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष जब महामारी का कहर बढ़ा था तो लोगों ने एकजुट होकर इसका मुकाबला किया था और अभी भी लोगों को इसे अपना कर्तव्य समझकर जनभागीदारी की भावना से आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि इसमें राज्यपालों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वे राज्य सरकारों और समाज के बीच सेतु की तरह काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक संगठनों , राजनीतिक दलों , गैर सरकारी संगठनों और सामाजिक संस्थानों की सामूहिक शक्ति का इस्तेमाल किये जाने की जरूरत है। राज्यपाल सरकारों तथा सामाजिक संगठनों के बीच तालमेल सुनिश्चित कर माइक्रो कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था को सख्ती से लागू कर सकते हैं।

दिल्ली में कोरोना के 17000 से अधिक नये मामले, 104 की मौत

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान भी कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि जारी रही और इस दौरान 17,000 से अधिक नये मामले सामने आये तथा 104 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले 7,200 से अधिक और बढ़कर 50,000 के पार पहुंच गये। दिल्ली में सक्रिय मामले 7,226 और बढ़कर 50,736 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।

उज्जैन में मिले कोरोना के 267 नए मामले और दो की मौत

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना वायरस (कोविड़-19) के 267 नए संक्रमित मिले हैं और दो लोगों की मौत हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1663 प्राप्त सैंपल में से 267 कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसमें सबसे ज्यादा उज्जैन शहर के हैं। जिले में अभी तक 8561 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 6357 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में दो लोगों मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है, जबकि 2082 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक 2,14,514 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

कोरोना अपडेट:-

छत्तीसगढ़:-

पिछले 24 घंटें में कोरोना के सक्रिय मामले 9,497 और बढ़कर 1,18,636 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,62,301 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 120 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5307 हो गयी है।

उत्तर प्रदेश:-

इस दौरान सक्रिय मामले 15,855 और बढ़कर 1,11,835 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9,376 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,22,810 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली:-

कोरोना के सक्रिय मामले 7226 बढ़कर 50 हजार को पार कर 50,736 हो गए हैं। यहां अब तक 11,540 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 7,05,162 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

कर्नाटक:-

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6,863 और बढ़कर 85,499 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13046 हो गया है तथा अब तक 9,96,367 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केरल:-

इस दौरान सक्रिय मामले 6114 बढ़कर 58,564 हो गये तथा 2642 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 25 हजार 775 हो गया है जबकि 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4836 हो गयी है।

पंजाब:-

सक्रिय मामले 66 बढ़कर 28,250 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,46,583 हो गई है जबकि 7672 मरीजों की जान जा चुकी है।

तमिलनाडु:-

सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 54,315 हो गयी है तथा अभी तक 12970 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8,87,663 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 49,551 हो गये हैं तथा अब तक 3,09,489 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4312 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात:-

सक्रिय मामले बढ़कर 39,250 हो गये हैं तथा अब तक 4995 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 3,23,371 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा:-

इस अवधि में 3214 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 27,421 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3316 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 2,99,205 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल:-

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 32621 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10458 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,87,037 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना:-

सक्रिय मामले बढ़कर 27,861 हो गये हैं और 1788 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,08,396 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश:-

सक्रिय मामले 28,383 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 9,01,327 पहुंच गयी है जबकि 7339 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

बिहार:-

सक्रिय मामले बढ़कर 23,725 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से 1651 लोगों की मौत हुई है जबकि 269795 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3008, जम्मू-कश्मीर में 2042, ओडिशा में 1933, उत्तराखंड में 1793, असम में 1122, झारखंड में 1292, हिमाचल प्रदेश में 1148, गोवा में 857, पुड्डुचेरी में 698, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 376, चंडीगढ़ में 404, मेघालय में 151, सिक्किम में 136, लद्दाख में 132, नागालैंड में 93, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 63, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।