पश्चिम बंगाल चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक का कोरोना से निधन

Rezaul Haque Congress
File Photo

कोलकाता (एजेंसी)। देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इसका असर चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिल रहा है। वीरवार सुबह कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक का कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया है। गौरतलब हैं कि वह कोरोना संक्रमित थे। बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन ने कहा कि रेजाउल हक की मृत्यु हो गई है। वे समसरगंज से कांग्रेस के उम्मीदवार थे। इस सीट पर सातवें चरण में यानी 26 अप्रैल को मतदान होना है।

रैलियों में कोरोना नियमों की उड़ रही है धज्जियां

चुनाव आयोग ने पहले ही सर्वदली बैठक बुलाने का आह्वान किया है ताकि चुनाव अभियान के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा सके। पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों में कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। रैली में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

धमतरी जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 200 से अधिक

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 17 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 202 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1856 लोगों की जांच हुई, जिसमें 344 मरीज मिले हैं। इसमें गुजरा ब्लॉक से 56, कुरुद से 64, मगरलोड से 63, नगरी से 62 और शहर से 99 मरीज शामिल हैं। जिले में अब तक 12,499 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, जिसमें से 9,402 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 2,902 हैं। सूत्रों के अनुसार 31 मार्च तक जिले में 142 लोगों की मौत हुई थी, जो 14 अप्रैल तक बढ़कर 202 हो गई है। सिर्फ 14 दिनों में 60 लोगों ने अपनी जान गवाई है। जिले में पिछले 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है। मृतकों कुरूद के 7, गुजरा का एक, नगरी के दो, शहर के पांच लोग शामिल हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।