चिंताजनक: आज फिर कोरोना के नए मामले बढ़े, 40 हजार से ज्यादा मामले

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ डेस्क)। भारत में कल के मुकाबले आज एक बार फिर 40 हजार से अधिक नए मामले आए हैं। बुधवार को सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,625 नए कोरोना के मामले और 562 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई है। केरल में बीते दिन सबसे ज्यादा 23,676 नए मामले सामने आए है। इस बीच पिछले 24 घंटे में 36,668 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

हिमाचल में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 108 हुए स्वस्थ

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। राज्य में गत 24 घंटों में कोरोना के 220 नए मामले सामने आए और 108 लोग स्वस्थ हुये। इस दौरान एक कोरोना पीड़ित ने दम तोड़ दिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि एक और मौत होने के साथ ही राज्य में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 3507 हो गया है।

इनमें कांगड़ा जिले में 1040, शिमला 602, बिलासपुर 79, चम्बा 150, हमीरपुर 257, किन्नौर 38, कुल्लू 154, लाहौल स्पीति 17, मंडी 403, सिरमौर 210, सोलन 314 और उना में 243 मोतें हुई हैं। राज्य के बिलासपुर जिले से सात, चम्बा 48, हमीरपुर 26, कांगड़ा 26, कुल्लू 13, लाहौल-स्पीति छह, मंडी 58, शिमला 32, सोलन और ऊना से कोरोना के दो-दो नये मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 206589 हो गया है। इसमें से 1414 सक्रिय हैं तथा 201628 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

हरियाणा में कोरोना के 26 नये मामले, दो मौत

हरियाणा में कोरोना संक्रमण मामलों में गिरावट के चलते राज्य में आज ऐसे 26 नए मामले आये जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 769982 गई है। इनमें 470536 पुरूष, 299429 महिलाएं और 17 ट्रांडजेंडर है। इनमें से 759633 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 708 हैं। राज्य में दो और कोरोना मरीज के दम तोड़ देने से इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 9641 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

Coronavirus

राज्य में कुल कोरोना संक्रमण दर 7.05 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.66 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब राहत की स्थिति है। कई जिलों में कोरोना के मामले अब नगण्य हैं। लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है विशेषकर ब्लैक फंगस के मामले चिंता का विषय हैं हालांकि इनमें भी अब गिरावट आ रही है। गुरूग्राम 12, फरीदाबाद चार, हिसार और पंचकूला दो-दो, अम्बाला एक, रोहतक और कुरूक्षेत्र दो-दो और झज्जर में कोरोना का एक मामला आया। सोनीपत, करनाल, पानीपत, सिरसा, यमुनानगर, भिवानी, महेंद्रगढ़, जींद, रेवाड़ी, फतेहाबाद, कैथल, पलवल, चरखी दादरी और नूंह जिलों में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया।

मराठवाड़ा में कोरोना के 310 नए मामले, छह की मौत

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 310 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किये गये विवरण के अनुसार क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद में सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां 30 नये मामले और दो व्यक्तियों की मौत हुई, वहीं बीड में 124 मामले और एक व्यक्ति की मौत, उस्मानाबाद में 96 मामले और एक व्यक्ति की मौत, जालना में 12 नये मामले और एक व्यक्ति की मौत, वही परभणी में एक व्यक्ति की मौत हुई है, लातूर में 36 नये मामले, नांदेड में तीन नए मामले तथा हिंगोली में कोई मामला सामने नहीं आया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।