किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर, 30 जगहों पर सेवा प्रभावित

Farmers Protest

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन जारी है। इस बीच आज संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में सुबह 10 बजे से रेल रोको अभियान शुरू कर दिया है। आंदोलन के चलते रेल यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। पंजाब के अमृतसर में किसान रेलवे ट्रैक पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश स्थित में मुजफ्फरनगर में भाकियू कार्यकर्ता तेज बारिस में मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान सभी ने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने नारेबाजी की।

हरियाणा के बहादुरगढ़ में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे

हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

भारत सरकार ने हमसे कोई बात नहीं की: टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है। ये रेल रोको आंदोलन देश के अलग-अलग जगह होगा।

किसानों का दावा, आदोलन शांतिपूर्ण होगा

किसान संगठनों ने कहा कि रेल रोका आंदोलन देशभर में शांतिपूर्ण होगा। रेलवे संपत्ति को कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया जाएगा।

किसान आंदोलन को लेकर यूपी में अलर्ट

किसान आंदोलन की आड़ में अराजकतत्वों के सक्रिय होने की आशंका ने पुलिस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि इसे लेकर अलर्ट किया गया है। अधिकारियों को किसान संगठनों के पदाधिकारियों को आंदोलन में अराजकतत्वों के गड़बड़ी करने की आशंका से जुड़े तथ्यों की जानकारी देने तथा शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं. कहीं भी गड़बड़ी करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल यातायात प्रभावित

किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के चलते कुछ रेलगाड़ियों को रद्द एवं कई रेलसेवाओं को आंशिक रद्द एवं कुछ को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 04781 बठिण्डा-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा एवं गाडी संख्या 04573 सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा आज रद्द रहेगी।

रेवाडी-भिवानी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द

उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्रीगंगानगर से प्रस्थान गाड़ी संख्या 04734 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा सोमवार को भिवानी स्टेशन तक संचालित की गई है और यह रेलसेवा भिवानी-रेवाडी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 04733 रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा भी सोमवार को श्रीगंगानगर के स्थान पर भिवानी स्टेशन से संचालित होगी और यह रेवाडी-भिवानी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 09807 कोटा-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो 17 अक्टूबर को को कोटा से रवाना हुई हैं, वह सादुलपुर स्टेशन तक संचालित संचालित की गई है और यह सादुलपुर-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

इसी तरह गाडी संख्या 09808 हिसार-कोटा स्पेशल रेलसेवा हिसार के स्थान पर सादुलपुर स्टेशन से संचालित होगी। गाडी संख्या 04782 रेवाडी-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा कोसली स्टेशन तक, गाडी संख्या 09791 जयपुर-हिसार स्पेशल रेलसेवा रेवाडी स्टेशन तक, गाडी संख्या 09792 हिसार-जयपुर स्पेशल रेलसेवा हिसार के स्थान पर रेवाडी स्टेशन से गाडी संख्या 09749 सूरतगढ-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा हनुमानगढ स्टेशन तक, गाडी संख्या 09750 बठिण्डा-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा बठिण्डा के स्थान पर हनुमानगढ स्टेशन से संचालित होगी।

इसी तरह गाडी संख्या 04572 धुरी-सिरसा स्पेशल रेलसेवा सूचन कोटली स्टेशन तक, गाडी संख्या 04729 रेवाडी-फजिल्का स्पेशल रेलसेवा सिरसा स्टेशन तक, गाडी संख्या 04574 लुधियाना-भिवानी स्पेशल रेलसेवा लुधियाना से प्रस्थान की है वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक एवं गाडी संख्या 04571 भिवानी-धुरी स्पेशल रेलसेवा को भिवानी के स्थान पर हिसार स्टेशन से संचालित होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गाडी संख्या 09415 अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा जो 17 अक्टूबर को अहमदाबाद से प्रस्थान किया है, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रेवाडी-दिल्ली-पठानकोट होकर श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा संचालित होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।