Sirsa: भंडारे की रूहानी शाम का नजारा, लूट लो खुशियाँ… देखें वीडियो…

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। MSG Bhandara: डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के 132वें पावन अवतार दिवस का पावन एमएसजी भंडारा सोमवार सायं शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केन्द्र, डेरा सच्चा सौदा और शाह मस्तान-शाह सतनाम जी धाम व मानवता भलाई केन्द्र, डेरा सच्चा सौदा, सरसा में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर आश्रम की ओर आने वाले सभी मार्गों पर जहां तक नजर दौड़ रही थी साध-संगत का भारी जनसमूह ही नजर आ रहा था। सभी पंडाल साध-संगत से खचाखच भरे हुए थे।

MSG Incarnation Day: जानिए ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ नारा कब हुआ मंजूर

इस अवसर पर दोनों आश्रमों को रंग-बिरंगी लड़ियों, झंडियों, झालरों और जगमग करते घी के दीयों से भव्य रूप में सजाया गया। वहीं आश्रम की ओर आने वाले मार्गों पर सुंदर स्वागती तोरणद्वार भी अद्भुत आभा बिखेर रहे थे। साध-संगत ने रंगोली से ‘एमएसजी’ लिखकर सुंदर आकृति बनाई गई, जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। इसके अलावा महिलाओं ने हरियाणवीं, पंजाबी, राजस्थानी सहित विभिन्न प्रदेशों की पारंपरिक वेशभूषाओं में जागो निकाली और ढोल की थाप पर जमकर धमाल मचाया।