शिक्षा और खेलों में कैसे करे तरक्की, पूज्य गुरु जी के शानदार वचन

MSG Tips

सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां गत 25 नवंबर को शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से आॅनलाइन रूबरू हुए। इस दौरान पूज्य गुरु जी ने आमजन द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।

सवाल : गुरु जी बच्चों को शिक्षा व खेलों में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन व संयमित जीवन की कितनी आवश्यकता है?

पूज्य गुरु जी का जवाब : बेहद आवश्यकता है। संयम रखना, बच्चे जब खेल रहे हैं या पढ़ रहे हैं तो ब्रह्मचर्य का पालन करें तो यकीन मानों आप बहुत तरक्की करेंगे। चाहे वो पढ़ाई का क्षेत्र है, चाहे खेल का क्षेत्र है और साथ में डाइट पर ध्यान देना भी बहुत जरूरी है। इसका भी असर पड़ता है ब्रह्मचर्य की लाइफ पर, या यूं कहिए कि जब आप बचपन से जवानी की उम्र में है। इसको अपनाकर देख लो आप, यकीन मानो आपके अंदर एक अलग ही विल पावर आ जाएगी।

सवाल : गुरु जी इतने कम समय में इतने सशक्त संदेश के साथ आप सॉन्ग लॉन्च कर देते हैं, एक सॉन्ग में दो से तीन महीने लग जाते हैं और आपने एक महीने में तीन सॉन्ग लॉन्च कर दिए, इसके पीछे क्या राज है?

पूज्य गुरु जी का जवाब : ये भी गुरु जी (शाह सतनाम जी महाराज, शाह मस्ताना जी महाराज) की कृपा है। जैसे अभी लास्ट सॉन्ग है, ये तो अभी बना ही दो-तीन दिन में है। आपको बताया कि कल शाम (24 नवंबर) को छह बजे तो शूट ही कर रहे थे, कि कोई ऐसे शॉट ले लें, जो कि काम आ जाएं। सभी काम नहीं आ पाए, सीन बहुत ले लिए थे। लेकिन आपको पसंद आ रहे हैं तो उसमें काफी अच्छे सीन लग गए हैं। तो ये रामजी की कृपा है, गुरु जी की कृपा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।