पूज्य गुरु जी मेरी ट्विंस (जुडवां) बेटियां हैं, वो दोनों ही एक-दूसरे से अपोजिट हैं, तो उनको कैसे ट्रीट करूं?

msg

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से बच्चों के अच्छे पालन-पोषण में आ रही परेशानियों सहित विभिन्न सवालों के जवाब देकर अभिभावकों की जिज्ञासा को शांत किया। पूज्य गुरु जी ने अभिभावकों को बेहतरीन टिप्स और सुझाव दिए। आॅनलाइन सवाल आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने पढ़े।

सवाल : पूज्य गुरु जी मेरी ट्विंस (जुडवां) बेटियां हैं। वो दोनों ही एक-दूसरे से अपोजिट हैं। तो उनको कैसे ट्रीट करूं?

पूज्य गुरु जी: वैसे आमतौर पर तो ये सुना जाता है कि जो ट्विंस होते हैं वो एक जैसे ही होते हैं। और कभी कभार किसी केस में सुनने में आता है कि वो बिल्कुल नेचर के हो सकते हैं। ऐसा सुना करते थे, लेकिन आज पहली बार सामने आया है कि ऐसा भी होता है। तो अभी वो छोटी हैं तो बड़ा आसान है उनकी नेचर बदलना। दोनों की जो नाजायज चीजें (मांगें) हैं उनको अवाइड करें और जायज मान लें तो दोनों एक लाइन में आ जाएंगी। तो फिर बड़ा आसान हो जाएगा उनके साथ आपको रहना, उनका पालन पोषण करना।

सवाल : पूज्य गुरु जी आजकल छोटे शहरों में प्रॉब्लम आ रही है कि एक-एक बच्चा है। वो हायर एजुकेशन के लिए बाहर चला जाता है। उसके बाद वहीं सैट हो जाता है। लेकिन माँ-बाप कहते हैं कि हमारा वहां दिल नहीं लगता, हम तो अपने शहर में ही रहेंगे। हमारे संगी-साथी सब यहीं रह रहे हैं। तो ऐसे में उनकी संभाल करने के लिए कोई नहीं रहता। और जो बच्चा है वो भी वहां अकेला होता है मार्गदर्शन करें जी।

पूज्य गुरु जी : आम कहावत है, राजस्थान में हमारे वहां बोला करते थे, कि चिड़िया जब तक घौंसले में है तो उसको लगता है कि मैं बहुत सेफ हूँ। घौंसले से उड़कर जब बाहर जाती है तो खलिहान मिल जाता है। खाने का बहुत सामान मिल जाता है, बहुत कुछ मिल जाता है। तो ऐसे ही बच्चे को तरक्की के लिए आप ही भेजते हैं उनको बाहर। लेकिन उनको ये भी शिक्षा होनी चाहिए कि आप उनसे जुड़े रहें। आजकल तो बड़े साधन हैं। आप वीडियो से और फोन से उनसे जुड़े रह सकते हैं। और फिर वो प्यार अगर नहीं टूटेगा तो छुट्टी के जो दिन हैं, शनिवार के दिन कोशिश करें कि वो आपके पास आए या आप उनके पास जाएं। तो ऐसे समझौता करके चलेंगे तो दोनों ही खुश रहेंगे और दोनों ही तरक्की करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।