व्यापारी राजकुमार की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी दबोचे

Murder of businessman Rajkumar disclosed sachkahoon

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने प्रैसवार्ता के दौरान दी जानकारी

सच कहूँ/सन्नी कथूरिया, पानीपत। समालखा में व्यापारी राजकुमार की हत्या की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता कर ये जानकारी दी। उन्होंने बताया की गत 4 जनवरी को समालखा में माता पुली रोड पर व्यापारी राजकुमार की लूट के बाद हुई हत्या की वारदात को सफलता पूर्वक सूलझाते हुए सीआईए-वन पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रशांत पुत्र सुभाष निवासी पंचवटी कॉलोनी, वंश उर्फ विशु पुत्र सुनील कुमार निवासी मातापूली रोड व अंशुल पुत्र बलबीर निवासी शास्त्री कॉलोनी भापरा रोड समालखा के रूप में हुई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए सीआईए-वन पुलिस की टीम वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद फुटेज को खंगालते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए पर्यासरत थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देते हुए तीनों आरोपियों को बुधवार सायं गांव पावटी के पास खदानों से काबू किया।

आरोपी का मृतक राजकुमार के घर था आना-जाना

आरोपियों से की गई प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ में सामने आया की आरोपी वंश का राजकुमार के घर आना जाना था। वंश को पता था की राजकुमार साय के समय मार्केट से पेमेंट इक्कठी कर घर लेकर आता है। आरोपियों ने दोस्त दीपक उर्फ कुकु पुत्र सुलतान निवासी आट्टा समालखा को इसके बारे में जानकारी देकर लूट की योजना बना 4 जनवरी मंगलवार की सांय वारदात को अंजाम दिया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

आरोपी वंश व अंशुल ने मिलकर वारदात से पहले आस पास के क्षेत्र की रेकी की। इसी दौरान अंशुल ने फोन कर दीपक को राजकुमार के बाजार से पैदल निकलने बारे जानकारी दी। आरोपी प्रशांत, दीपक को अपनी बाइक पर बैठाकर लाया और माता पुलियां के पास दीपक को बाइक से उतार दिया। दीपक पैदल व प्रशांत बाइक पर कुछ दूर राजकुमार के पीछे-पीछे चले। दीपक राजकुमार से पैसों से भरा बैग छीनने लगा तो राजकुमार ने इसका विरोध किया तो दीपक ने राजकुमार को पिस्तौल से गोली मार दी और पैसों से भरा बैग छीनकर प्रशांत के साथ बाइक पर बैठ फरार हो गया।

आरोपी दीपक उर्फ कुकु के खिलाफ पहले भी अपराधिक रिकॉर्ड

आरोपी दीपक उर्फ कुकु का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी दीपक पर वर्ष 2021 अक्तूबर में सोनीपत के गोहाना के थाना सदर में डबल मर्डर की एक वारदात का मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनीपत के गांव भैसवाल निवासी रणबीर व राजेश की हत्या कर दी थी। उक्त वारदात में इनका एक साथी नवीन उर्फ छोटा पुत्र प्रताप निवासी भैसवाल को थाना सदर गोहाना पुलिस द्वारा गिरफतार किया जा चुका है। आरोपी दीपक उस मुकदमें में भी फरार चल रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।