अनदेखी की मार झेल रहा खस्ताहाल ‘गौशाला रोड’

Gaushala Road sachkahoon

सफाई व्यवस्था व जल निकासी समस्या का भी नहीं हुआ समाधान

सच कहूँ/तरसेम सिंह, जाखल। जाखल के कड़ैल चौक से खस्ताहाल गौशाला रोड के संबंध में वीरवार को मंडी के दर्जनों गणमान्य लोगों की ओर से जहां धरना प्रदर्शन किया गया वहीं सफाई व्यवस्था, जल निकासी जैसी समस्याओं के जल्द समाधान की सरकार व प्रशासन से मांग की गई। गौशाला कमेटी सदस्यों, राइस शेलर मालिकों एवं मंडी के अनेक गणमान्य लोगों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चेताया कि अगर समस्या का जल्द समाधान न हुआ तो वह दोबारा से धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे और इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो कड़ा कदम उठाया जाएगा।

गौशाला रोड को निर्माण की दरकार

गौशाला प्रधान अशोक बंसल, कांत जैन, प्रमोद सिंगला, ऋषभ जैन, मोंटू जैन, प्रीतम बत्रा, सुनील सिंगला, अंकुश मित्तल, अशोक गर्ग, आशु, हरमंदीप गर्ग, रिंकू सिंगला, सोनू, मुकेश गोयल, कच्चा आढ़ती एसोसिएशन प्रधान सतीश भोला, सुभाष गर्ग, मुकेश गोयल ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि जाखल मंडी के गौशाला रोड को निर्माण की दरकार है। वर्षों से एकमात्र सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। इसी एक मात्र रोड़ पर जहां शमशान घट मौजूद है, वहीं यह रोड़ कई राइस शेलरों को भी जाता है। इतना ही नहीं इस रोड़ के रास्ते डीएवी स्कूल के वाहन भी आवागमन करते हैं। लेकिन इस मुख्य मार्ग की ओर न तो नगर पालिका ध्यान दे रही है और न ही कोई विधायक या सांसद।

सफाई कर्मियों के पास नहीं है वर्दी

लोगों ने बताया कि शहर के बीचों-बीच अनाजमंडी व मार्केट क्षेत्र के अंतर्गत साफ-सफाई करवाने के लिए मार्केट कमेटी प्रतिमाह 1 लाख 51 हजार रूपए खर्च करती है, इसके बावजूद शहर में सफाई बदहाल है। वहीं सफाई कर्मियों को ठेकेदार द्वारा वर्दी ना उपलब्ध करवाए जाने के कारण सफाईकर्मी की पहचान भी नहीं हो पाती।

ठेकेदार कर रहा मनमानी, कहीं भी कूड़ा कर देता है डंप

समाजसेवी कुशलकांत जैन का कहना है कि जाखल में कूड़ा डंप करने की जगह भी सफाई ठेकेदार ने निश्चित नहीं की है जिसके कारण सफाई कर्मी इधर-उधर कूड़ा डंप करते नजर आते हैं। नगर पालिका ने सफाई व्यवस्था को लेकर भले ही लाखों रुपए में ठेका दे दिया हो, परंतु मंडी में साफ-सफाई सुचारू रूप से न होने पर अभी तक ठेकेदार पर एक बार जुर्माना नहीं लगाया गया है। जिसे ठेकेदार के कर्मी अपनी मनमानी करते नजर आ रहे हैं।

नपा सचिव, बोले बजट नहीं

इस बारे में जाखल नगर पालिका सचिव से बात की गई तो उन्होंने बताया की इस सड़क की समस्या उनके ध्यान में है। यह रोड आरसीसी से लगभग डेढ़ करोड रुपए की लागत से बनेगा, लेकिन नगर पालिका के पास कोई बजट नहीं है। इसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया हुआ है।

सौरभ जैन, सचिव, नपा जाखल।

‘‘नगर पालिका को सौंपी जा चुकी है। पहले यह मार्केटिंग बोर्ड के अधीन थी। लेकिन अब इसका निर्माण व मुरममत करना नगर पालिका के द्वारा ही किया जाना है।

भीमसेन, जेई, मार्केटिंग बोर्ड जाखल।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।