बुजुर्ग की बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

Ghaziabad Murder

गाजियाबाद (सच कहूँ न्यूज)। लोनी की न्यू विकास नगर कॉलोनी में सुबह घर में एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई बुजुर्ग की बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की गई थी। परिवार के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच में जुट गई। मृतक के परिजनों ने आरोप पड़ोसी युवक पर लगाया है। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने तुरंत टीम का गठन कर पकड़ लिया आरोपी अभी पुलिस हिरासत में है।

क्या है मामला

गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र की न्यू विकास नगर कॉलोनी में 60 वर्षीय मांगेराम परिवार के साथ रहते हैं मांगेराम घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो उन्हें मांगेराम का शव खून से लहूलुहान हालत में पड़ा मिला वहीं पास में कुल्हाड़ी पड़ी हुई थी। बुजुर्ग को बेरहमी से कुल्हाड़ी से मारा गया था। परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिवार के लोगों ने पड़ोस के ही रहने वाले युवक सुनील पर हत्या का आरोप लगाया है।

मृतक मांगेराम के परिवार के लोगों का कहना है कि आरोपी की पत्नी पिछले कई दिनों से लापता है जिसका आरोप यह है उनके बेटे पर लगा रहा है इसको लेकर आरोपी सुनील ने कल भी परिवार के लोगों के साथ झगड़ा किया था और उनके बच्चों के पीछे फावडा लेकर भागा था आस पड़ोस के लोगों ने उसको समझा-बुझाकर शांत करा दिया था लेकिन रात में आरोपी ने घर के बाहर सो रहे मांगेराम की बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

घटना की जानकारी परिजनों को सुबह के समय मिली। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई। पुलिस ने फरार हुए आरोपी सुनील को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। एसीपी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि आरोपी सुनील की पत्नी कुछ दिन पहले मृतक के बेटे के साथ चली गई थी जिसको लेकर आरोपी का मृतक के परिवार के लोगों से विवाद था इसी के चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।