शरीरदानी माता मलकीत कौर इन्सां की स्मृति में जरूरतमंदों को राशन वितरित

श्रद्धांजलि नामचर्चा आयोजित

हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) शरीरदानी माता मलकीत कौर इन्सां धर्मपत्नी अर्जुनसिंह के नमित श्रद्धांजलि नामचर्चा शुक्रवार को ब्लॉक सहजीपुरा के गांव अराईयांवाली में उनके निवास स्थान पर आयोजित हुई। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित नामचर्चा में पहुंची ब्लॉक की साध-संगत, रिश्तेदारों व सगे-सम्बन्धियों ने माता मलकीत कौर इन्सां को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। माता की स्मृति में परिजनों ने जरूरतमंद परिवारों को एक माह की राशन सामग्री वितरित की। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास जगदीप इन्सां की ओर से पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की गई। उसके पश्चात कविराजों ने डेरा सच्चा सौदा के ग्रंथों में से नाम एवं चेतावनी प्रथाए भजनों से मनुष्य जन्म की सार्थकता बयान की।

यह भी पढ़ें:– मोबाइल फोन लौटा दिया ईमानदारी का परिचय

नामचर्चा के अंत में सेवादारों की ओर से डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ में से पूज्य गुरुजी के पावन वचन पढ़कर सुनाए गए। इस दौरान तीन जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। नामचर्चा समाप्ति के मौके पर साध-संगत ने 10 मिनट के लिए सुमिरन किया। 45 मैम्बर हरचरण सिंह इन्सां, गोपाल इन्सां, 15 मैम्बर बूटासिंह इन्सां, सुखपाल इन्सां सहित अन्य जिम्मेवारों ने दिवगंत माता मलकीत कौर इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एक दिन यहां से सभी ने जाना है लेकिन मानवीय जिंदगी का जो मनोरथ है, उसे सचखंडवासी माता मलकीत कौर इन्सां ने बखूबी पूरा किया। माता मलकीत कौर इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते पूरे परिवार को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। उनका पूरा परिवार सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है।

उन्होंने कहा कि जो जीव जीते-जी पूर्ण सतगुरु से नाम शब्द लेकर भक्ति करते हैं वे जन्ममरण के चक्कर से आजाद हो जाते हैं। जिम्मेवारों ने मालिक के आगे अरदास की कि मालिक बिछुड़ी रुह को अपने चरणों में निवास बख्शे और परिवार को भाणा मानने का बल बख्शे। इस मौके पर ब्लॉक जिम्मेवार, सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार, सेवादार, अलग-अलग समितियों के जिम्मेवार और सेवादारों के अलावा बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद थी। गौरतलब है कि माता मलकीत कौर इन्सां 24 दिसम्बर को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर मालिक के चरणों में सचखण्ड जा विराजी थीं। परिजनों ने माता की अंतिम इच्छानुसार व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए माता मलकीत कौर इन्सां की पावन देह मोरजंड खारी स्थित पंजाब आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल को स्टूडेंट के रिसर्च के लिए दान की थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।