रूहानी स्थापना माह के उपलक्ष्य में हरियाणा के जींद शहर में कल होगी नामचर्चा

Humanity Dera Sacha Sauda
Dera Sacha SaudaWelfare Works | 162 मानवता भलाई कार्यों की लिस्ट

जीन्द (जसविन्द्र इन्सां)। डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह के उपलक्ष्य में हरियाणा के जींद शहर में कल 10 अप्रैल रविवार को साध-संगत पावन भंडारा मनाएगी। इस अवसर पर सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक नामचर्चाओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 138 मानवता भलाई कार्यों को नई रफ्तार दी जाएगी। हरियाणा के जीन्द में एकलव्य स्टेडियम के सामने सेक्टर-9 में पावन भंडारे की नामचर्चा होगी। इसके अलावा राजस्थान के बीकानेर में भी पावन भंडारे की नामचर्चा में भारी संख्या में साध-संगत शिरकत करेगी।

नामचर्चा को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इन राज्यों की साध-संगत ने सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली हैं। साध-संगत के जिम्मेवारों ने बताया कि नामचर्चा में भारी संख्या में साध-संगत के आगमन को देखते हुए पेयजल, लंगर-भोजन और ट्रैफिक सहित सभी व्यवस्थाओं के लिए सेवादार पूरी तन्मयता से ड्यूटियां निभा रहे हैं।

गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा की पहली पातशाही पूज्य बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अप्रैल सन् 1948 में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। आप जी ने लोगों को गुरुमंत्र देकर मानवता भलाई के कार्यों पर चलने का रास्ता बताया। पूज्य परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने हजारों सत्संग कर लाखों लोगों को गुरमंत्र देकर इंसानियत की राह पर चलाया।

पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने मानवता भलाई के इस कारवां को गति देते हुए करोड़ों लोगों को गुरुमंत्र देकर उनका जीवन सार्थक किया। आज करोड़ों की संख्या में साध-संगत पूज्य गुरू जी की शिक्षाओं पर चलकर नशे व अन्य कुरीतियों से तौबा कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं। पूज्य गुरू जी ने 29 अप्रैल 2007 को रूहानी जाम की शुरूआत कर मर चुकी इंसानियत को जिंदा करने का बीड़ा उठाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।