फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने नरेंद्र मोदी

Prime Minister Narendra Modi

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संकट के बाद फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुयायियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है और वे इस मायने में दुनिया के सबसे अग्रणी नेता बन गये हैं। (PM Narendra Modi) यह दावा वैश्विक संचार एजेंसी बीसीडब्लू (बर्सन कोहन एंड वोल्फ) ने नयी रिपोर्ट ‘वर्ल्ड लीडर्स आॅन फेसबुक’ में किया है। रिपोर्ट के अनुसार 23 मार्च 2020 में दुनिया के नेताओं के फॉलोअर्स में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है। दुनियाभर के लोगों ने कोरोना वायरस के अपडेट के लिए अपने-अपने पसंदीदा नेताओं को सोशल मीडिया पर तेजी से फॉलो किया है।

इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए एजेंसी ने मार्च के महीने में विश्व के नेताओं के 721 फेसबुक पेजों का अध्ययन किया है। शोध में पता चला कि केवल मार्च महीने में पेज लाइक्स में 3.7 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है जो कि पिछले 12 महीने के मुकाबले आधा है। इस दौरान इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे और आॅस्ट्रिया, एस्टोनिया और इटली की सरकारों के फेसबुक पेज को दोगुना लाइक्स और फॉलोअर्स मिले हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।