नशा तस्करों पर पुलीस का लगातार कसता शिकंजा, नशीली दवाइयों सहित एक आरोपी काबू।

Dhamtan Sahib News

धमतान साहिब (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नरवाना सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने (Dhamtan Sahib News) बड़ी कारवाई करते हुए अम्बरसर गांव से एक नशा तस्कर को 4790 नशीली अल्प्राजोलम टैबलेट सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप कुमार पुत्र ज्ञानचंद वासी अम्बरसर जिला जींद के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें:– समाज की सेवा, शहर का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता : पूनम यादव

सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि संदीप कुमार वासी अम्बरसर जो नशीली गोलियां बेचने का काम करता है इस समय अपने मकान में बनी दुकान के बाहर किसी ग्राहक को नशीली गोलियां बेचने की फिराक में है सीआईए टीम ने खुफिया सूचना बारे तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया और मुखबिर की बताई जगह पर रेड की तो आरोपी संदीप कुमार अपने मकान के बाहर काले रंग का लिफाफा लिए खड़ा दिखाई दिया जो सामने पुलिस की सरकारी गाड़ी को आता देखकर गली में तेज तेज कदमों से चलने लगा।

सीआईए टीम ने (Dhamtan Sahib News) शक की बिनाह पर तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी युवक को थोड़ी दूरी पर लिफाफा सहित काबू कर लिया और मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री प्रदीप कुमार SDO वाटर सर्विसेज नरवाना को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी के पास लिए लिफाफा की तलाशी ली तो आरोपी से कुल 4790 नशीली अल्प्राजोलम टैबलेट बरामद हुई। जिस पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 85 दिनांक धारा 22C/61/85 NDPS एक्ट थाना गढ़ी दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।