Haryana News: नवीन जिंदल ने भाजपा में शामिल होने की बताई ये वजह

Haryana News
Haryana News: नवीन जिंदल ने भाजपा में शामिल होने की बताई ये वजह

Haryana News: कैथल (सच कहूं/ कुलदीप नैन) । कैथल में अभिनंदन समारोह में पहुंचे कुरुक्षेत्र लोकसभा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर गर्व है। पीएम मोदी ने 10 सालों में हर क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए हैं। स्वच्छता अभियान, रोजगार, सड़कें, एयरपोर्ट, रेल नेटवर्क और घर-घर शौचालय, हर घर नल से जल देकर जीवन को सरल बनाया है। उन्होंने कहा कि धारा-370 हटाने, अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनाकर रामलला विराजमान करने जैसे ऐतिहासिक काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो पाए हैं। जिंदल ने कहा कि मैं कई देशों में गया हूं, वहां के लोग भी हमारे प्रधानमंत्री की तारीफ करते हैं। Haryana News

Haryana Pension Scheme: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इन लोगों की कटेगी पेंशन, दिए ये आदेश

नवीन जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खूद झाड़ू निकालकर लोगों को स्वच्छता की प्रेरणा देते हैं। ऐसे प्रधानमंत्री की विचारधारा से जुड़कर और उनके मार्गदर्शन में काम करने का सौभाग्य मिला है, जिस पर मुझे गर्व है। श्री जिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा के युवाओं का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने कहा कि सीएम श्री सैनी के नेतृत्व में हरियाणा की जनता 10 की 10 सीटें मोदी जी की झोली में डालेगी।

इस मौक पर राज्यमंत्री सुभाष सुधा, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, विधायक लीलाराम, जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, चेयरमैन कैलाश भगत, पूर्व विधायक दिनेश कौशिक, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, पूर्व विधायक तेजवीर सिंह, पूर्व चेयरमैन अरूण सर्राफ, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्ययक्ष सुखविंद्र मांडी, नगरपालिका चेयरमैन सुरभि गर्ग, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन कर्मबीर सिंह, जसवंत पठानिया, जिला मीडिया प्रमुख राजरमन दीक्षित, सह मीडिया प्रभारी भीमसेन, महिला मोर्च की अध्यक्ष अनीता चौधरी, राव सुरेंद्र सिंह, कृष्ण बंसल, मनीष कठवाड़, अरूण सर्राफ, सुरेश संधु, रामपाल राणा, राम प्रताप गुप्ता, प्रवीण प्रजापति, सुरेश क्योडक, आईडी सेल प्रमुख बलविन्द्र जांगड़ा, शैली मुंजाल, रमनदीप कौर, ज्योति सैनी आदि मौजूद रहे।