मेलो इन्सां को नामचर्चा कर सैंकड़ों ने दी श्रद्धाजंलि …..

Jakhal
Jakhal मेलो इन्सां को नामचर्चा कर सैंकड़ों ने दी श्रद्धाजंलि .....

जाखल (तरसेम सिंह) स्थानीय ब्लॉक के अंतर्गत पड़ते गांव म्योंद खुर्द निवासी भीम सिंह इन्सां और हरचंद सिंह इन्सां की माता मेलो देवी इन्सां पत्नी ज्ञान इन्सां पिछले दिनों मालिक के चरणों में ओड निभा गई थी। माताजी डेरा सच्चा सौदा की अनथक सेवादार रही है। उनकी अंतिम अरदास के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि देने के लिए गांव में एक नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान क्षेत्र की साध-संगत के अलावा साथ लगते पंजाब राज्य से उसके रिश्तेदारों व अनेक राजनितिक नुमाईंदों ने माता जी को श्रद्धा के फुल अर्पित किए। वहीं उनकी आत्मिक शांति के लिए 10 मिनट का सिमरन भी किया गया।

जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रेमी सेवक राजेंद्र कुमार बारु, गांव प्रेमी सेवक रविंद्र कुमार इन्सां व रामफल इन्सां म्योंद कलां, ने बताया कि गांव म्योंद खुर्द निवासी प्रेमी ज्ञान सिंह इन्सां की धर्मपत्नी माता मेलो देवी इन्सां पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थी और पिछले दिनों परिवार को सदा-सदा के लिए छोड़ कर मालिक के चरणों में सच्चखण्ड जा विराजी। मेलो इन्सां की अंतिम अरदास के मौके पर नामचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें डेरा सच्चा सौदा से प्रकाशित ग्रंथ पढ़कर सुनाने उपरांत मेजर सिंह चांदपुरा ने मेलो इन्सां केेे जीवनी पर प्रकाश डाला।

और कहा कि माताजी ने परमपिता शाह सतनाम जी से नाम दान लेकर डेरा सच्चा सौदा की और से चलाई जा रहे 162 मानवता भलाई कार्यो में बढ़ चढ़कर भाग लिया है वही अपने परिवार को और रिश्तेदारों को भी प्रेरणा देकर नाम की अनमोल दात दिलवाई। आज भी उनके परिवार से दर्जनों लोग डेरा से जोड़कर की सवा में अग्रणी रहते हैं। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की हरियाणा 85 मेंबरी कमेटी के सदस्य, गांव के 15 मेंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार और भारी संख्या में पार्टीबाजी से ऊपर उठकर अनेक समाजसेेवी संस्थाओ के मुखी लोगों ने मेलो देवी इन्सां को नामचर्चा में पंहुचकर श्रद्धाजंलि दी।