नवजोत सिद्धू को कांग्रेस का कल्चर सीखना होगा : भारत भूषण आशू

Bharat Bhushan Ashu

लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सिद्धू को कांग्रेस पार्टी का कल्चर सीखना पड़ेगा। ये मैं बिल्कुल आॅन रिकॉर्ड कह रहा हूँ। उन्होंने कहा कि जब पार्टी में सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है तो निर्णय भी सामूहिक होने चाहिए। उन्होंने पार्टी के भीतर मतभेदों की ओर भी इशारा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए हमारी लीडरशिप को मिलकर साथ चलना होगा। इसके साथ ही भारत भूषण आशू ने चुनावी माहौल में कांग्रेस पार्टी को छोड़ने की अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में पार्टी की आईडियोलॉजी चलती है न कि सिद्धू मॉडल।

सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर सिद्धू कन्यफ्यूजन क्रिएट कर रहे हैं, जो कि सही नहीं है।  यदि आपकी कोई बात है तो उसे पार्टी प्लेटफार्म पर लेकर जाना चाहिए और उसे प्रूव करके जनता के बीच ले जाना चाहिए, ये कभी नहीं होता कि मैं ही मैं हूँ। इंस्टीट्यूशन बड़ी होती है, मैं छोटी रह जाती है। परमात्मा का भी मैं के साथ वैर रहा है हमेशा, अगर किसी चीज को परमात्मा अच्छी नहीं समझता तो वो अहंकार है, अपने आपको सहनशील रखना चाहिए, पार्टी के भीतर स्वयं को रखना चाहिए। अनुशासन में रहकर किस प्रकार से हमें पार्टी को आगे लेकर जाना ये जिम्मेदारी उनके ऊपर है, हम सभी को उन्होंने गाइड करना है, लेकिन वो राह कैसे दिखाना है कि हम पहले कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं, उसके बाद इंडीव्यूजअल बात हो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।