लापरवाही: अवैध कटों के कारण अनेक बार हो चुके हादसे

Negligence

हाईवे पर लोगों ने बनाए अवैध कट (Negligence)

सच कहूँ/विनोद शर्मा फतेहाबाद। हाइवे नंबर 9 पर कई अवैध कटों के कारण गलत साइड में वाहन फर्राटा भर रहे हैं। जिनसे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। थोड़ी-सी दूरी से बचने के लिए गलत साइड में दौड़ते वाहन हादसों का सबब बन रहे हैं, हाईवे के साथ लगे अनेक गांव के लोगों ने समय बचाने के लिए फुटपाथ पर अवैध कट बना रखे हैं, परंतु उनकी छोटी-सी लापरवाही कभी भी बड़ा हादसा बन सकता है। हाईवे पर स्थिति काफी खतरनाक बनी हुई है। कटों के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं।

छोटी-सी गलती बन सकती है, मौत का सबब

गांव माजरा को जाने वाला हाईवे पर कुछ दूरी को कम करने के लिए लोगों ने सड़क के बीच में कट बना रखा है एक-दो बार यहा पुलिस तैनात होती है तो गलत साइड में वाहनों का आवागमन रुक जाता है, लेकिन पुलिस के हटते ही फिर वही स्थिति बन जाती है। ऐसे में लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन सख्ती बरतें तो यह स्थिति रुक सकती है। फतेहाबाद क्षेत्र में दोपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए ऐसे अनेकों अवैध कट बने हुए हैं, जो अक्सर ही भयंकर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।

लोग अपनी सुविधा के लिए जगह-जगह बना रहे अवैध कट

ट्रैफिक पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे सुंदर मुसाफिर ने बातचीत में बताया कि कई दिनों से अपने स्तर पर सम्बंधित अधिकारियों से सम्पर्क साध कर इन्हें बन्द करवाने की कोशिश में लगा हूँ , आशा है जल्द ही सफलता मिलेगी। लेकिन विडम्बना यह है कि बंद करने पर ये दोबारा खोल लिए जाते हैं इसलिए उच्चाधिकारियों से मुख्य दोषी लोगों की निशानदेही करके उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही के प्रावधान की भी प्रार्थना की है। दरअसल लोग इतने स्वार्थी हो गए हैं कि थोड़ी दूर पड़ते वैध कट से घूमकर आने की बजाए अपने घर, खेत या प्रतिष्ठान के सामने ही अवैध कट लगा लेते हैं या फिर वहाँ तक गलत दिशा में चलते हैं।

लोगों को जागरूक करने की जरूरत

लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। जब दुर्घटना होने के कारणों के बारे में लोगों को बताया व समझाया जाएगा तो लोग इस तरह के शॉर्टकट अपनाने से परहेज करेंगे। स्कूल, कॉलेजों और गांवों आदि में छोटी-छोटी गोष्ठियां करके लोगों को अवैध कट प्रयोग न करने जानकारी दी जाए। सुंदर मुसाफिर ने बताया कि वह छोटी-छोटी लधु फिल्में बनाकर इस बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि किसी की अनमोल जिंदगी को बचाया जा सके।

स्पीड ब्रेकर बनाने की जरूरत

क्षेत्र के संपर्क मार्ग पर स्कूलों या व्यस्त चौराहों के पास स्पीड ब्रेकर बनवा दिया जाएं। अधिकांश देखा गया है कि इन संपर्क मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं का कारण तेज गति से आ रहे वाहन होते हैं। जब इन मार्गों पर स्पीड ब्रेकर बना दिया जाएंगे तो हादसों पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकेगा।

इन जगहों पर बने अवैध कट

फतेहाबाद क्षेत्र में अगर एक नजर दौड़ाई जाए तो हाईवे के ऊपर वैसे छोटे-छोटे कट बनाए हुए हैं, परंतु इसके अलावा फतेहाबाद क्षेत्र के आसपास जिला के गांव गिल्लाखेड़ा, आकावाली रोड, नहर के पास, खैराती रोड़, हंसपुर चौक, माजरा गांव को जाने वाला रोड सबसे खतरनाक है, वहां पर लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए हाईवे के बीच में कट बनाकर रास्ता बनाया हुआ है जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है खेतों में काम करने वाले किसानों ने बताया कि संबंधित विभाग को वहां पर ग्रिल लगा देनी चाहिए ताकि उसे हटाया ना जा सके ताकि हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।फतेहाबाद हाईवे पर ऐसी स्थिति बनी हुई है कि 2 किलोमीटर दूरी पर 8 अवैध कट बने हुए हैं।जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ये 8 अवैध कट आंकावाली वाली और हंस पुर रोड के 2 किलोमीटर एरिया में बने हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।