देश में 24 घंटे में कोरोना से करीब 4 हजार लोगों की मौत

Corona became a Kaal in India, for the first time around 3300 people died, 3.60 new cases came

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से रिकार्ड 3,998 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 42,015 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच मंगलवार को 34 लाख 25 हजार 446 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 41 करोड़ 54 लाख 72 हजार 455 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,015 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गया है।

इस दौरान 36 हजार 977 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 90 हजार 687 हो गई है। सक्रिय मामले 1040 घटकर चार लाख सात हजार 170 रह गए हैं। इसी अवधि में 3998 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 18 हजार 480 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1777 घटकर 97932 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 7510 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6000911 हो गई है जबकि 3656 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 130753 हो गया है।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

कोरोना अपडेट

केरल: इस दौरान सक्रिय मामले 4692 बढ़कर 126894 हो गये हैं तथा 12052 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3045310 हो गयी है जबकि 104 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 15512 हो गयी है।

कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 1271 कम होकर 26279 रह गए हैं। वहीं 29 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 36226 हो गया है। राज्य में अब तक 282497 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तमिलनाडु : सक्रिय मामलों की संख्या 565 घटकर 26717 रह गयी है तथा 30 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 33782 हो गयी है। वहीं 2478778 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आंध्र प्रदेश : सक्रिय मामले 23843 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1907201 हो गयी है जबकि 13178 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 250 घटकर 12509 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18021 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1489069 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना : सक्रिय मामले 49 कम होकर 9787 हो गये हैं, जबकि अब तक 3766 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 624477 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

छत्तीसगढ़ : कोरोना के सक्रिय मामले 135 घटकर 3334 हो गये हैं। वहीं 983520 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13504 है।

पंजाब : सक्रिय मामले 54 घटकर 899 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 581312 हो गयी है जबकि 16244 मरीजों की जान जा चुकी है।

गुजरात : सक्रिय मामले 32 घटकर 411 रह गये हैं तथा अब तक 10076 लोगों की मौत हुई है, वहीं 814059 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

लॉकडाउन विकल्प सही परन्तु पहले वैक्सीन

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।