अब सांबा में तीन बार दिखा जलती-बुझती रोशनी वाला ड्रोन

Amritsar News
सांकेतिक फोटो

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती सांबा जिले में वीरवार देर शाम को अलग-अलग स्थानों पर तीन बार जलती-बुझती रोशनी वाला ड्रोन देखा गया। सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि जिले के तीन स्थानों पर एक संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु, संभवत: जलती-बुझती सफेद रोशनी वाला ड्रोन देखा गया।

ड्रोन को आर्मी कैंप, बारी ब्राह्मण, आईटीबीपी कैंप के पास सांडी गांव, घगवाल और चलेरियन गांव के पास देखा गया। उन्होंने बताया कि चलेरियन गांव में एक स्थान पर बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन को निशाना बनाकर एक-दो राउंड फायरिंग भी की, लेकिन गोली उस पर नहीं लग सकी। गौरतलब है कि एक महीने से अधिक समय में ड्रोन गतिविधि कई गुना बढ़ गई हैं, विशेष तौर पर जम्मू के वायु सेना स्टेशन पर हमलों के बाद से राज्य में कई ड्रोन नजर आये।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।