twitter ने दी अपने यूजर्स को खुशखबरी : अब twitter पर आया एडिट बटन

Twitter

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। ट्वीटर ने अब अपने यूजर्स को बड़ी जानकारी दी है। ट्विटर ने बताया कि अब twitter पर एडिट बटन आ चुका है। आपको बता दें कि एडिट बटन से अब फेसबुक पोस्ट की तरह ट्वीटर पर भी एडिट किए जा सकेंगे। लेकिन twitter ने कहा कि फिलहाल ट्वीट एडिट करने का आॅप्शन सभी को नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़े:-Twitter Deal : अब ट्विटर को नहीं खरीदेंगे Elon Mu

twitter को देनें को हर महीने 400 रुपये

  • twitter ब्लू सब्क्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को ही यह सुविधा मिलेगी।
  • यह सुविधा लेने के लिए कंपनी को देने होंगे 400 रुपये हर महीने।
  • आम twitter यूजर्स के लिए एडिट का आॅप्शन में अभी टाइम लगेगा।
  • ट्वीटर एडिट का फीचर कुछ देर के लिए ही होगा।
  • 30 मिनट तक ही आप एडिट कर सकोगे।

यह भी पढ़े:- LIC ने लॉन्च किया शानदार प्लान, सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जिंदगी भर मिलेगी पेंशन! यहां पाए पूरी जानकारी

क्या है मामला

गौरतलब हैं कि फेसबुक के पोस्ट पब्लिश होने के बाद भी यूजर को एडिट करने का विकल्प मिला है उसी तरह अब ट्विटर भी अपने यूजर्स को ट्वीट एडिट करने का विकल्प दिया है। यह स्पष्ट है कि यूजर्स को एक लेबल और आइकन तय समय के साथ एडिट का आॅपशन दिखाई देगा। यूजर्स लेबल पर टैप करके ट्वीट के पिछले वर्जन को देख सकेंगे। ट्विटर ने कहा कि यह यूजर्स के एक छोटे ग्रुप के साथ एडिट की सुविधा का परीक्षण कर रहा है ताकि वह संभावित मुद्दों की पहचान और समाधान हो सके।

एडिट करने के लिए मिलेगा 30 मिनट का समय

आपको बता दें कि जो भी पुराने ट्वीट का रिकॉर्ड है वो सुरक्षित रहेगा और अन्य यूजर्स इसे आसानी से देख सकेंगे। एडिट फीचर की अच्छी बात यह है कि इसके जरिए यूजर्स अपने ट्वीट को पोस्ट करने के 30 मिनट के भीतर एडिट कर सकता है। इसमें हुई गलतियों को ठीक कर सकता है और हैशटैग भी जोड़ सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।