अब राही पर्यटक आवास गृह के जल्द आने वाले हैं अच्छे दिन

Firozabad
Firozabad अब राही पर्यटक आवास गृह के जल्द आने वाले हैं अच्छे दिन

 कई सालों से बंद पड़ा है राही पर्यटक गृह

Firozabad/ शिकोहाबाद ( विकास पालीवाल/सच कहूं) । प्रदेश सरकार द्वारा पिछले कई बर्ष पूर्व बनवाए गए राही पर्यटक आवास गृह के जल्द ही दिन बहुरने जा रहे हैं। पीपीपी मोड पर राही पर्यटन गृह को शासन द्वारा लीज पर निजी हाथों में लगभग 60 बर्ष के लिए दिया जा रहा है। इसके बाद जो भी निजी निवेशक इसको लेंगे वह इसको बेहतर तरीके से विकसित कर संचालित करेंगे । बताया गया है कि लगभग डेढ़ करोड़ रुपए में शिकोहाबाद में बने इस राही पर्यटक गृह को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है जिसके बाद इस पर्यटक आवास गृह को नए तरीके से संचालित किया जाएगा । शासन द्वारा पहले इसको दो सालों के लिए निजी निवेशक को मेंटीनेंस के लिए दिया जाएगा। इसके बाद 30 प्लास 30 यानी साठ सालों को लीज पर सौंपा जाएगा। पिछले कई वर्षों से यह राही पर्यटक गृह बंद होने के बाद इसकी हालत काफी खराब हो गई थी। इस समय इसमें नगर पालिका द्वारा गौशाला स्थाई रूप संचालित की जा रही है। जबकि इमारत के रख रखाव , देखभाल के लिए चौकीदार की व्यवस्था है।

शिकोहाबाद में एनएच टू मंडी समिति के निकट राही पर्यटक आवास गृह बनाया गया था। पिछले कई वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के शासनकाल में इस आवास गृह को बनाया गया था । इसके बाद यह कई वर्षों तक चलता रहा, लेकिन बाद में यह धीरे-धीरे बंद हो गया । पिछले दिनों लखनऊ में हुए मंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश सरकार ने बंद व घाटे में चल रहे पर्यटक आवास के रख रखाव को सार्वजनिक निजी सहभागिता यानी पीपीपी मोड पर निजी निवेशकों के माध्यम से विकसित व संचालित की जाने की कार्रवाई प्रक्रिया में लाई गई है । इसके चलते बंद चल रहे पर्यटक आवास गृह अब एक बार फिर से संचालित होगी । इसी के तहत शिकोहाबाद में बने इस पर्यटक आवास गृह के अच्छे दिन लौटने वाले हैं । क्योंकि कई वर्षों से यह आवास गृह बंद पड़ा हुआ था । प्रदेश सरकार व पर्यटन विभाग द्वारा इस आवास गृह को पीपीपी मोड पर निजी निवेश को को दिया जा रहा है। इसके बाद निजी निवेशक द्वारा इसकी हालत को सुधार करने के साथ ही खाली पड़ी जमीन पर भी अच्छा कार्य कराये जाने की बात सामने आ रही है। इससे जनपद में आने वाले पर्यटक इसका लाभ ले सकेंगे ।