अब सरकारी स्कूल के बच्चे बनेंगे आर्मी ऑफिसर

haryana-School

फोकस इंस्टीट्यूट के साथ हुआ शिक्षा निदेशालय का समझौता

(Haryana Government)

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए सरकार ने बेहतर अवसर दिया है। इस अवसर के तहत बच्चे अब आर्मी में आॅफिसर बनेंगे। इसके लिए हरियाणा सरकार बच्चों की तैयारी करवाएगी। सरकार ने फॉक्स इनसीच्यूट के साथ समझौता किया है। इस समझौता के तहत बच्चों की तैयारी होगी। इसके तहत फार्म भरने की अंतिम तिथि चार जुलाई है। बच्चे आॅनलाइन फॉर्म भर सकते हैं तथा अगस्त माह में पेपर होगा, उस परीक्षा से ही 100 बच्चों का चयन किया जाएगा।

हरियाणा के सरकारी स्कूल के बच्चे अब आर्मी के अधिकारी स्तर की देंगे परीक्षा

इसके लिए अब हरियाणा सरकार ने नई पहल शुरू की है, ताकि शहरों के अमीर लोगों के बच्चों से वे कॉम्पिटिशन लड़ सकें। भिवानी की डिप्टी डीईओ संतोष नागर ने बताया कि इस परीक्षा के लिए सरकार ने पूर्णतया तैयारी कर ली है। इसके लिए बच्चों को तैयार किया जाएगा। बच्चे अब तक लालायित रहते थे कि वे भी आर्मी में बड़े पद पर आसीन हों, लेकिन अब तक वे पूर्ण ज्ञान न होने के कारण कॉम्पिटिशन में फेल हो जाते थे।

 विभाग ने सुपर 100 की तर्ज पर स्कीम की तैयार

उन्होंने बताया कि सरकार ने अब सुपर 100 की तर्ज पर स्कीम तैयार की है। इस स्कीम में भाग लेने की अंतिम तिथि चार जुलाई है। उन्होंने बताया कि इसके एडमिशन के लिए अगस्त में पहले एक परीक्षा होगी, उसमे मैरिट में आने वाले छात्रों का ही दाखिला सुपर 100 में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस फॉर्म को भरने के छात्र की आयु 16 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं स्कूल के प्रवक्ताओं ने भी सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सरकार का अच्छा फैसला है। उन्होंने बताया कि बच्चों को काफी फायदा होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।