अब बाजरे से बढ़ाई जाएगी इम्यूनिटी पॉवर!

Now immunity power will be increased from millet

प्रदेशभर के राशन डिपो पर उपभोक्ताओं को अब गेहूँ के साथ मिलेगा बाजारा

  • प्रदेश को 22915 मीट्रिक टन तो सरसा को 1018 मीट्रिक टन मिलेगा बाजरा

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। गरीबों का भोजन माने जाने वाला बाजरा अब कोरोना महामारी जैसी बीमारियों से लड़ने में मददगार साबित होगा। क्योंकि बाजरा शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए अब प्रदेशभर में राशन डिपो पर उपभोक्ताओं को बाजरा मिलेगा। जिससे कोरोना काल में इम्यूनिटी पॉवर बढ़ सकें। इसके लिए सभी जिलों में बाजरा वितरण करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के सभी जिलों को 22915 मीट्रिक टन बाजरा मिलेगा। जिसमें सरसा जिला के लिए 1018 मीट्रिक टन बाजरा आएगा। सरसा में 1 लाख 20 हजार 449 लाभार्थी है। जिले में एएवाई (गुलाबी कार्ड) 20680, ओपीएच (खाकी कार्ड) 55214 व बीपीएल (पीला कार्ड) 44555 कार्ड धारक है।

30 अप्रैल से पहले करवाना होगा उठान

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिलो के जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक को पत्र भेजकर 30 अपै्रल से पहले-पहले अपने नजदीकी स्टोरेज प्वाइंट से बाजरा उठाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्देश दिए है कि बाजरे की राशि एक रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से हरियाणा भंडारण निगम के संबंधित जिला प्रबंधक को जारी करवाए। ताकि बाजरे का उठान शीघ्र अति शीघ्र किया जा सकें।

डिपो धारक जता रहे हैं एतराज

राशन डिपो पर इससे पहले सर्दियों में बाजरा दिया जाता था। इस मौसम में बाजरा वितरण पर डिपो धारकों ने एतराज जताया है। डिपो धारकों का कहना है कि लोग सर्दियों में ही बाजरा नहीं खरीदते, गर्मियों में तो कोई संभावना ही नहीं है। चूंकि बाजरे की तासीर गर्म मानी जाती है। इसलिए गर्मी के सीजन में लोग बाजरा नहीं लेते। इसको लेकर डिपो होल्डर लगातार पत्राचार कर रहे हैं। सरकार ने प्रति कार्ड धारक के लिए बाजरा व गेहूं एक निर्धारित अनुपात के अनुसार तय कर दिया है। प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से जहां बाजरा दो किलो मिलता है, वहीं गेहूं तीन किलो दिया जाता है। यानी 10 किलो बाजरा और 15 किलो गेहूं दिया जाता है।

कितना मिलेगा बाजारा

सरकार की योजना के मुताबिक गुलाबी कार्ड धारकों को 10 किलो प्रति कार्ड के हिसाब से बाजरा दिया जाएगा। अन्य लाभ पात्र परिवारों को 2 किलो बाजरा प्रति सदस्या के हिसाब से मिलेगा। सभी को एक रुपये प्रति किलो के हिसाब से बाजरा मिलेगा। फि लहाल यह बाजरा सिर्फ मई 2021 में बांटने के लिए भेजा जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।