अब अपनी गाड़ी में भी वैक्सीन लगवा सकेंगे लोग: केजरीवाल

drive in vaccination sachkahoon

नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के द्वारका सेक्टर-12 स्थित आकाश अस्पताल में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरूआत की जिससे अब लोग अपनी कार में बैठे-बैठे भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर शुरू होने से लोगों को काफी मदद मिलेगी। आने वाले कुछ दिनों के अंदर दिल्ली में और भी कई ड्राइव थ्रू सेंटर शुरू किए जाएंगे। दिल्ली में वैक्सीन की बहुत ज्यादा कमी हो गई है। अट्ठारह से 44 साल के युवाओं के लिए वैक्सीन खत्म हो गई।

यह समय वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाने का था, लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते दिल्ली समेत पूरे देश में सेंटर बंद होते जा रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्दी से जल्दी युद्ध स्तर पर वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी, ताकि सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेंटर आकाश हेल्थ केयर के साथ मिल कर शुरू किया गया है। इससे दिल्ली में लोगों को काफी मदद मिलेगी। अगले कुछ दिनों के अंदर इसी तरह के ड्राइव थ्रू सेंटर और भी शुरू होने वाले हैं, जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘इस समय दिल्ली में वैक्सीन आपूर्ति की दिक्कत आ रही है। वैक्सीन की बहुत ज्यादा कमी हो गई है। अट्ठारह से 44 साल के युवाओं के लिए वैक्सीन दिल्ली में खत्म हो गई है, लेकिन अभी 44 साल से ऊपर वाले ग्रुप के लिए सरकार ने अभी कोविशील्ड वैक्सीन थोड़े दिनों के लिए बंद की है। मैं उम्मीद करता हूं कि केंद्र सरकार भी प्रयास कर रही है कि जल्दी से दिल्ली को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन मिलेगी, ताकि हम वैक्सीनेशन की कम हुई गति को बढ़ा सकेंगे।

दिल्ली में वैक्सीनेशन के सारे केन्द्र बंद

दिल्ली में वैक्सीनेशन के लगभग सारे केन्द्र बंद हो गए हैं। यह स्थिति सिर्फ दिल्ली में ही नहीं है, बल्कि पूरे देश भर में ऐसा देखा जा रहा है। देश भर में कई राज्यों के अंदर सेंटर बंद होते जा रहे हैं। यह तो ऐसा समय था, जब हमें केन्द्र बढ़ाने चाहिए थे। हमें ज्यादा से ज्यादा केन्द्र खोलने चाहिए थी, लेकिन देश भर में केन्द्र बंद हो रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्दी से जल्दी युद्ध स्तर पर वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी, ताकि सभी को वैक्सीन लगाई जा सके।

दिल्ली को प्रतिमाह कम से कम 80 लाख वैक्सीन चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने केंद्र सरकार को लिखा है कि दिल्ली को प्रतिमाह कम से कम 80 लाख वैक्सीन चाहिए और हमने कई बार उस लेटर को दोबारा भी भेजा हैं। मैंने खुद प्रधानमंत्री को लिखा है। इसके अलावा, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी लिखा है, लेकिन अभी तक वैक्सीन की कमी तो है ही। लॉकडाउन के सवाल पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को असीमित समय के लिए तो नहीं बढ़ाया जा सकता है। लोगों की आर्थिक गतिविधियां खत्म हो रही है। लोगों के काम-धंधे बंद हो रहे हैं। आने वाले दिनों में हम कितना लॉकडाउन खोलेंगे और कैसे खोलेंगे, यह देखेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।