अब सरसा वासियों को घर द्वार पर ही मिलेंगे फल, सब्जियां

Govind Kanda sachkahoon

हलोपा नेता गोविंद कांडा ने की योजना तैयार

  • बोले, जल्द प्रशासनिक मंजूरी लेकर करवाएंगे योजना पर अमल

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। पिछले लंबे समय से शहरवासी शहर के विभिन्न बाजारों में ही जाम जैसी परेशानियों से जूझ रहे हैं, अब जल्द ही उससे निजात मिलेगी क्योंकि इसके लिए फुलप्रूफ प्लान तैयार किया गया है। यह प्लान हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद कांडा की ओर से तैयार किया गया है जिसे शीघ्र ही जिला प्रशासन, नगर परिषद् प्रशासन व सभी पार्षदों के सहयोग से अमलीजामा पहनाया जाएगा। माना जा रहा है कि यदि इस प्लान पर पूरी तरह से अमल हो गया तो निश्चित ही शहरवासियों को शहर के प्रमुख बाजारों से जाम जैसी स्थितियों से सदा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।

ये अमल में लाई जाएगी योजना

हलोपा नेता गोविंद कांडा द्वारा सुझाई गई इस योजना के तहत शहर के सभी हिस्सों में अब तक लगी फल एवं सब्जियों की रेहड़ियों को व्यवस्थित किया जाएगा। इस नई व्यवस्था के तहत शहर के सभी फल एवं सब्जी रेहड़ी लगाने वालों से भी बात करते हुए उन्हें शहर के विभिन्न हिस्सों में नगरपरिषद प्रशासन के तहत आने वाली भूमि पर थड़े स्थापित कर अपना कारोबार चलाने के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही शहर के सभी 31 वार्डों में लोगों को उनके घर द्वार पर ही सब्जियां एवं फल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 10-10 सब्जियों की रेहड़ियां एवं 5 फलों की रेहड़ियों को क्रमश: एक-एक वार्ड में अधिकृत किया जाएगा।

रेहड़ियों के हटने से मिलेगा मुकम्मल स्थान

गंभीरता से आंकलन किया गया है कि शहर के अधिकांश हिस्सों में अब तक लगती आई सब्जी एवं फलों की रेहड़ियों के कारण शहर का काफी हिस्सा जाम का शिकार हो रहा है। शहरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने और सब्जी एवं फलों के विक्रय का व्यवसाय करने वाले लोगों को भी मुफीद तरीके से रोजी रोटी चलाने के लिए उपरोक्त योजना को जल्द जिला एवं नगरपरिषद के समक्ष रखकर उसकी मंजूरी ली जाएगी और उसे शीघ्रातिशीघ्र अमल में लाया जाएगा। इस योजना के क्रियान्वित होने से शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी और शहरवासियों को भी घर द्वार पर ही फल सब्जियों की उपलब्धता होगी तथा कारोबारियों का व्यवसाय फलता फूलता रहेगा।

गोविंद कांडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हलोपा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।