अब परखा जाएगा प्रदेश भर के शिक्षकों का हुनर

Skill of Teachers sachkahoon

रंगोत्सव प्रतियोगिता से करेंगे प्रतिभा प्रदर्शन

  • ब्लॉक से स्टेट लेवल तक प्रतियोगिता में वीडियो होंगे अपलोड

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। अभी तक विद्यार्थियों की खेल, शिक्षा व अन्य तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होते सुना होगा, लेकिन पहली बार हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की (गुरुजी की) रंगोत्सव प्रतियोगिता करवाने जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता ब्लॉक से लेकर स्टेट लेवल तक आयोजित होगी। शिक्षकों की रंगोत्सव प्रतियोगिता करवाने के पीछे मकसद ये है कि वे भी अपने लाइफ में बोरियत महसूस न करें। प्रतिभागियों को स्पर्धा संबंधित वीडियो स्कूल मुखिया के माध्यम से बीईओ के बाद डीपीसी के पास भेजनी होगी।

शिक्षकों को अपने ज्ञान के साथ-साथ प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टीचरों को नकदी के साथ प्रमाण पत्र देकर भी सम्मानित किया जाएगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के समग्र विकास योजना कार्यक्रम के तहत पत्र क्रमांक एसएस-21/893 सभी डीपीसी को भेजकर उक्त कार्यक्रम रंगोत्सव प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए हैं। प्रतिभागियों को जिस स्पर्धा में भाग लेना है, उस स्पर्धा का पांच मिनट का वीडियो अपलोड करके अपने स्कूल मुखिया के माध्यम से बीईओ तथा उसके बाद डीपीसी के पास भेजनी होगी। हर कैटेगरी से एक पुरुष शिक्षक व एक महिला शिक्षक प्रत्येक स्पर्धा में प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान पर होंगे। ब्लाक स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को जिला स्तर व जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी शिक्षकों को स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भगीदारी के लिए शामिल किया जाएगा।

इस बारे में भिवानी के जिला परियोजना सयोजक नरेश मेहता ने बताया कि सरकारी स्कूल में अध्यापक अब इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी अपनी वीडियो बना कर ब्लाक स्तर से जिले में भेजना होगा। उसके बाद जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता होने के बाद प्रदेश स्तर पर आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर की प्रतियोगिता में 22 जनवरी तक अपनी वीडियो भेज सकेगा। जिला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षक 31 जनवरी तक स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में वीडियो भेजकर शामिल हो सकते हैं। यहां यह बताते चले कि उक्त रंगोत्सव प्रतियोगिता में वॉकल म्यूजिक, वॉकल म्यूजिक ट्रेडिशिनल फॉल्क, इंटस्मेंटल म्यूजिक क्लासिकल, इंटस्टमेल म्यूजिक ट्रेडिशिनल फॉल्क, डांस क्लासिकल, डांस फाल्क, विजुअल आर्ट, थियेटर (मिमीकरी, मोनोएक्टिंग व माइम) स्पर्धा के माध्यम से प्रतियोगिता होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।