5वीं और 8वीं में फेल विद्यार्थी को दोबारा देंगे परीक्षा का मौका

re-exam sachkahoon

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए हरियाणा सरकार ने खुशखबरी दी है। सरकार ने कहा है? कि अब 5वीं और 8वीं कक्षा में फेल होने पर बच्चों को पास होने के लिए दोबारा(Re-exam)मौका दिया जाएगा। इसके लिए, उन्हें दो माह एक्स्ट्रा कक्षा में होकर पुन: परीक्षा देनी होगी। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि हरियाणा में अब पहले की तरह 5वीं और 8वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा होगी। इसमें न्यूनतम अंक नहीं लेने वाले बच्चों को फेल भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा फेल हुआ तो उसे दो माह बाद फिर परीक्षा देने का मौका(Re-exam) भी दिया जाएगा। इस तरह प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधरेगा। बता दें कि, हरियाणा में 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2010 से बंद हैं और 5वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पहले जिला स्तर पर कराई जाती थीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।