एनएसएस वॉलिंटियर्स ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) नगर के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के (Kairana News) प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र कुमार के संरक्षण तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डॉली के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन गुरुवार को एनएसएस वॉलिंटियर्स ने माँ भारती के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अमर शहीदों के राष्ट्र निर्माण पर दिए गए योगदान पर चर्चा कर प्रेरणा ग्रहण कर राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया। इसके अलावा स्वयंसेवकों ने शिविर स्थल संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय आर्यपुरी देहात के आस-पास श्रमदान करके साफ़ सफाई की।

यह भी पढ़ें:– छाता लिए नजर आया भगोड़ा अमृतपाल, पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

शिविर के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे जनपद शामली के यातायात प्रभारी संजय राणा ने छात्र-छात्राओं को मोटर व्हीकल एक्ट एवं यातायात संबंधी नियमों तथा सुरक्षा उपायों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बिना हेलमेट बाइक चलाने, बिना सीट बेल्ट के कार चलाने तथा ड्राइविंग करते हुए मोबाइल फोन का उपयोग करने के दुष्प्रभावों के विषय में जागरूक किया तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण कराई। (Kairana News) इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाया। शिविर के तीसरे दिन की व्यवस्था में डॉ. भीमराव आंबेडकर टोली के नायक मो. हसन, सह-नायिका सलोनी तथा शालू, स्वाति, शिवानी, ननिता, मोनिका, रुबीना तथा कॉलेज कर्मचारी शमसीचरण का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।