Welfare Work : ‘जननी सत्कार’ मुहिम को उड़ीसा की साध-संगत ने दी गति

saint dr msg
Ram Rahim पूज्य गुरु जी बरनावा आश्रम के लिए रवाना

Welfare Work : 7 गर्भवती महिलाओं को भेंट की पोषण आहार की किटें

उड़ीसा। पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता भलाई के नित नए-नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। साध-संगत पूज्य गुरू जी द्वारा शुरू किए 156 कार्यों में हमेशा कहीं ना कहीं अग्रणी रहते हैं। हर दिन कोई न कोई मानवता भलाई का प्रशंसनीय कार्य करके हमेशा चर्चा में रहते हैं। मानवता भलाई कार्यों की इसी कड़ी के तहत जाजपुर रोड उड़ीसा में विभिन्न स्थानों पर 92 वें कार्य ‘जननी सत्कार’ के तहत अति जरूरतमंद 7 गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार की किटें वितरित की गई। MSG

यह भी पढ़ें:– Maida foods at home: छोड़ दो अगर खाना मैदा, इन बीमारियों में होगा बड़ा फायदा