दूसरों को मारने वाले इंसान नहीं, राक्षस हैं: पूज्य गुरु जी

Online Spiritual Discourse

समाज को डराना, भयभीत करना, हमारे धर्मों में राक्षसों का काम

  • ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने देश विदेश के श्रद्धालुओं को दिए पावन दर्शन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शनिवार को बरनावा आश्रम से ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से देश विदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं को अपने पावन वचनों से निहाल किया। इस मौके पर आप जी ने फरमाया कि आज कुछ लोग दूसरों को मारकर ये सोचते हैं कि मैंने पता नहीं कौन सा बड़ा तीर मार दिया, अगर किसी का नशा छुड़वा देता, किसी के बर्बाद होते घर को आबाद कर देता, तो मान लेते कि तुने अच्छा काम किया, समाज को डराना, समाज को भयभीत करना, ये हमारे धर्मों में राक्षकों का काम हो सकता है, इन्सान का नहीं, यही सच्चाई है। हम धर्र्मों की सच्चाई बोल रहे हैं।

अपनी जवानी को, अच्छे कामों में लगाओ

पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि अपनी जवानी को, अच्छे कामों में लगाओ बच्चों, किसी का भला करो, रोड पे कोई ऐसा दिव्यांग, जिसको दिखता नहीं है, वो खड़ा है, अंगुली पकड़ के रोड पार करवा दो, ये आपका दान महादान के समान है। किसी तड़फते हुए का इलाज करवा दो, ये अच्छा दान है। ना कि यहां पहले से ही बने महल वहां पैसा चढ़ाया, माथा टेका कि मैंने तो दान कर दिया, इसका फल मिले न मिले हमें नहीं पता, पर उसका फल जरूर मिलेगा हम आपको गारंटी देते हैं।

जरूरतमंद की मदद कर दो, आत्मिक संतुष्टी न मिले तो कह देना

आप जी ने फरमाया कि किसी बीमार का इलाज करवा दो, भूखे को खाना खिला दो, चाहे वो पशु, पक्षी, परींदा, आदमी क्यों ना हो, जरूर मिलेगा फल। पैसा अगर आपके पास ज्यादा है, बजाये किसी के चढ़ाने के, घर में रखो, जरूरतमंद की मदद कर दो, उसी टाइम अगर आपको आत्मिक संतुष्टी न मिले तो कह देना। जब उसके चेहरे पर शांति देखोगे, रोते हुए चेहरे पर जब मुस्कुराहट आ जाएगी, आपकी आत्मा को उसकी दुआ जरूर काम कर जाएगी, जरूर आपके अंदर एक असीम शांति का एहसास होगा। एक खुशी महसूस हो, हमने अजमाया है, हमारे करोड़ों बच्चों ने अजमाया, तो हम इतने दावे से कह रहे हैं, यहां ऐसा होता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।