Chirag Yojana: नरवाना खण्ड के कुल 192 छात्र ही उठा पाएंगे चिराग योजना का फायदा

Chirag Yojana: नरवाना खण्ड के कुल 192 छात्र ही उठा पाएंगे चिराग योजना का फायदा

खण्ड के चार स्कूलों का नाम सूची में | Narwana News

नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Haryana Chirag Yojana: चिराग योजना के तहत सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी अब निजी विद्यालय में भी पढ़ पाएंगे। इसके लिए उन्हें पिछले शैक्षिक वर्ष में कक्षा सरकारी विद्यालय से पास होना जरूरी है। चिराग योजना को शुरू करने के लिए सरकार ने नियम 134ए को खत्म कर दिया है। सरकार का इरादा कम आय वाले बच्चों को भी निजी स्कूलों में मुफ्त में पढ़ने की अनुमति देना है। Narwana News

परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है। वे चिराग योजना का लाभ पाने के पात्र हैं। योजना के तहत प्रारंभिक चरण में, सरकार ने योजना के तहत लगभग 25,000 छात्रों को कवर करने की योजना बनाई है, जो कक्षा 2 से कक्षा 12 वीं तक के होंगे। चिराग योजना के तहत नरवाना खंड में गरीब परिवार के बच्चों के हिस्से केवल 192 सीटें ही आई है। जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश नैन ने बताया कि सरकार द्वारा जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है, और इस स्कीम के तहत केवल वही छात्र पात्र होगे जिन्होंने गत शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में सरकारी विद्यालयों में प्राप्त/ उत्तीर्ण की हो। Narwana News

सुरेश नैन ने बताया कि चिराग स्कीम के तहत नरवाना खंड के दिल्ली ग्लोबल पब्लिक स्कूल धनौरी (मिडिल) , आर डी एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमतान साहिब,सर छोटू राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमतान साहिब और स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंगवाल इन चार स्कूलों का सूची में नाम आया है। विद्यार्थी खंड के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिले के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं अगर आवेदन ज्यादा प्राप्त होते हैं तो विद्यार्थियों का चयन 12 अप्रैल को ड्रा निकालकर किया जाएगा।

किस स्कूल में कितनी सीटें | Narwana News

1. दिल्ली ग्लोबल पब्लिक स्कूल धनौरी
कक्षा चार में 3 सीट, कक्षा पांच में 4 सीट , कक्षा छः में 3 सीट, कक्षा सात में 4 सीट , कक्षा आठ में 3 सीट

2. आर डी एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमतान साहिब (मिडिल)
कक्षा चार में 10 सीट, कक्षा पांच में 10 सीट ,कक्षा छः में 10 सीट, कक्षा सात में 10सीट ,कक्षा आठ में 10 सीट

3.सर छोटू राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमतान साहिब (हाई स्कूल)
कक्षा चार में 10 सीट, कक्षा पांच में 10 सीट ,कक्षा छः में 10 सीट,कक्षा सात में 10 सीट , कक्षा आठ में 10 सीट, कक्षा नौवीं में 15 सीट, कक्षा दसवीं में 15 सीट

4.स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंगवाल | Narwana News
कक्षा चार में 5 सीट, कक्षा पांच में 5 सीट, कक्षा छः में 5 सीट, कक्षा सात में 5 सीट, कक्षा आठ में 5 सीट, कक्षा नौवीं में 5 सीट, कक्षा दसवीं में 5 सीट, कक्षा ग्यारवीं में 5 सीट, कक्षा बाहरवीं में 5 सीट

यह भी पढ़ें:– दो केएनजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित