रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगाने का विरोध

Hanumangarh News
रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगाने का विरोध

protest against mobile tower installation : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन के वार्ड 15, भट्टा कॉलोनी में मोबाइल कम्पनी का टावर लगाने का वार्डवासियों ने विरोध किया है। सोमवार को वार्डवासियों ने मौके पर एकत्रित होकर टावर लगाने का विरोध करते हुए किसी भी हालत में टावर न लगाने देने की चेतावनी दी। इसकी लिखित शिकायत अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर भी की। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड 15, भट्टा कॉलोनी में दीपक सिंगला पुत्र सुरेन्द्र सिंगला की ओर से अपने घर की छत पर एयरटेल कम्पनी का मोबाइल टावर लगवाया जा रहा है। Hanumangarh News

वार्डवासियों ने एडीएम से की लिखित शिकायत | Hanumangarh News

यह क्षेत्र आबादी क्षेत्र है तथा इसके पास ही तीन स्कूल संचालित हैं। टावर से निकलने वाली घातक किरणें मोहल्लेवासियों व स्कूलों के बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेंगी। इसलिए टावर लगाने पर रोक लगाना अति आवश्यक है। वार्डवासियों ने मोबाइल कम्पनी का टावर लगाने पर तुरन्त रोक लगाने की मांग प्रशासन से की। इस मौके पर विकास बडग़ुजर, देवेन्द्र, भूपेश पूनिया, जगदीश प्रसाद, रेखा, मंजू, अमित कुमार, शौकत अली, भगवती देवी, सुभाष कुमार, पूजा, लता, नन्दकिशोर, रेणुबाला आदि मौजूद थे। विरोध की सूचना मिलने पर जंक्शन पुलिस भी सोमवार को मौके पर पहुंची थी। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए किया प्रेरित