दिल्ली हिंसा पर लोकसभा में आज भी विपक्ष का हंगामा जारी

Lok Sabha

सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया कि कोई भी सदस्य किसी की सीट पर नहीं जाएगा

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा पर चर्चा कराने की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों ने मंगलवार को (Uproar In Lok Sabha)लोकसभा में जोरदार हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कषगम समेत तमाम विपक्षी दलों ने दिल्ली हिंसा पर चर्चा कराने की मांग पर हंगामा करने लगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया कि कोई भी सदस्य किसी की सीट पर नहीं जाएगा। इसका जो भी उल्लंघन करेगा उसे वर्तमान पूरे सत्र से निलंबित कर दिया जाएगा। यह नियम सत्ता और विपक्ष दोनों दलों पर लागू होगा। उन्होंने कहा कि सदन सबकी सहमति और सहयोग से चलता है।

कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम लोग आम लोगों के नुमाइंदे हैं इसलिए उनसे जुड़े मुद्दों को सदन में उठाना उनका अधिकार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस प्रकार की हिंसा हुई है और लगातार मरने वालों की संख्या बढ रही है, उस पर खामोश कैसे रह सकते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त लहजे में कहा कि आप लोग तय कर लें कि सदन अब प्लेकार्ड से चलेगा। उसके बाद हंगामा (Uproar In Lok Sabha)बढ गया। उसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

लोकसभा में विपक्ष ने उठाए मुद्दे

  • विपक्ष की ओर से उठाए गए गंभीर मुद्दों पर भी सरकार की ओर से जब कोई जवाब नहीं मिलता है।
  • सरकार जब तक विपक्ष का जवाब नहीं देती तब तक हंगामा जारी रहेगा।
  • संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सदन में शांति बनाने की जरूरत है।
  • सर्वदलीय बैठक में सदन को लेकर जो फैसला किया गया उसका स्वागत करते हैं।
  • दिल्ली से संबंधित विषय शून्यकाल में उठाना चाहिए।
  • बिरला ने सदस्यों को शांत करते हुए कहा कि सदन में प्लेकार्ड लेकर नहीं आना है।

भारी शोरगुल के कारण राज्यसभा की कार्यवाही भोजनावकाश तक स्थगित

राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोंकझोंक होने तथा भारी शोरगुल के कारण मंगलवार को सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक स्थगित कर दी गयी जिसके कारण शून्यकाल एवं प्रश्नकाल नहीं हो सका। बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार दूसरे दिन सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर आवश्यक दस्तावेज सदन पटल पर रखे जाने के दौरान ही सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर जैसे ही वित्त मंत्रालय से संबंधित दस्तावेज पटल पर रखने के लिए खड़े हुये तो कांग्रेस सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर ठाकुर के विरोध में जोर जोर से बोलने लगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।